भारत में COVID-19 को मात देने वाले 93 साल के शख्स डिस्चार्ज
केरल के कोट्टायम में 93 साल के एक आदमी और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये भारत के सबसे उम्रदराज शख्स हैं, जिन्होंने COVID-19 को मात दी
सफदरजंग का सुपर स्पेशैलिटी ब्लॉक अब सिर्फ COVID-19 मरीजों के लिए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया है कि सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशैलिटी ब्लॉक को सिर्फ covid-19 मरीजों के इलाज के लिए तब्दील कर दिया गया है.
असम में 4 और लोग संक्रमित पाए गए
असम में 4 और लोग संक्रमित पाए गए हैं.
असम में 4 और लोग संक्रमित पाए गए
असम में 4 और लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3 नलबाड़ी से हैं और 1 दक्षिण सलमारा से है. ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर में 75 कोरोनावायरस केस
जम्मू-कश्मीर में 75 कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं, जिनमें से 5 मामले आज रिपोर्ट किए गए हैं. 70 केस एक्टिव हैं.
लुधियाना: कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1100 लोग हिरासत में लिए
लुधियाना में 1100 लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया. लुधियाना DCP अश्विनी कपूर ने कहा, पहली बार चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है लेकिन दूसरी बार कोई उल्लंघन करता है तो केस दर्ज किया जाता है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 91 नए मामले, कुल केस 384 हुए
दिल्ली में कोरोनावायस के केस बढ़कर 384 हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 91 नए मामले सामने आए हैं. कुल केसों में से 58 मरीज विदेश की यात्रा कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसमें से कई मरीज दिल्ली से नहीं हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली में क्वॉरन्टीन किया गया है. इसमें से 259 लोग मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
तमिलनाडु में 102 नए मामले, केस 400 के पार
तमिलनाडु में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में 102 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से जुड़े केस 411 हो गए हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM-CARES फंड में 925 करोड़ रुपये देंगे सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइसेज
ऊर्जा मंत्रालय और नवीनीकृत ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइसेज (CPSEs) मिलकर 925 करोड़ रुपये का योगदान PM-CARES फंड में देने का फैसला किया है
दिल्लीः लोक नायक अस्पताल और GB पंत अस्पताल की OPD कल से बंद
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल की 4 ओपीडी 4 अप्रैल से बंद रहेंगी. हालांकि एमरजेंसी सेवाओं जारी रहेंगी.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण एक शख्स की मौत हो गई है. ये प्रदेश में इस वायरस के कारण पहली मौत है. विजयवाड़ा में 55 साल के एक पुरुष की मौत हुई. इस शख्स की मौत 30 मार्च को ही हो गई थी. उन्हें पहले से ही डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारी थी. मृतक का बेटा 17 मार्च को ही दिल्ली से विजयवाड़ा लौटा था और वो भी इस वायरस से संक्रमित है.
दिल्ली में कोरोना केस बढ़कर 293 हुए, 182 मरकज में शामिल थे
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, अभी राजधानी में कोरोना के कुल 293 मामले हैं. कुल मामलों में 141 की बढ़त हुई है. इन 293 मामलों में से 182 मामले मरकज के हैं. अभी तक देश और दिल्ली स्टेज 2 में है.
राजस्थान में कोविड-19 के 21 नए मामले, कुल मामले हुए 154
राजस्थान में शुक्रवार को 21 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को यहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इसमें 23 तब लीगी जमात के सदस्य, ईरान से आए 18 लोग शामिल है, जो जैसलमेर और जोधपुर में आर्मी वेलनेस सेंटर में रह रहे हैं.
हसन से तबलीगी जमात(दिल्ली) में शामिल होने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया
16 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees from Hassan have been quarantined: R Girish, District Collector Hassan, Karnataka. #COVID19
भोपाल : पुलिसकर्मियों ने नर्मदा ट्रॉमा सेंटर पर सारे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया
# Madhya Pradesh: Police personnel and doctors, nurses&other medical staff at Narmada Trauma Centre in Bhopal applaud each other as a mark of gratitude for rendering services amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/BOb7nMdc7e
ओडिशा में कोरोना का एक और केस
6th #COVID19 positive case of Odisha detected in Cuttack with recent travel history to Delhi: Department of Health & Family Welfare, Government of Odisha.
जम्मू-कश्नीर में 43 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया
43 people, who travelled from Kashmir to Poonch (Jammu) on foot via Mughal Road without any permission, have been quarantined by Poonch Police: Ramesh Angral, SSP Poonch, Jammu & Kashmir. #COVID19
नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-
ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है।इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लगाया जा रहा है,हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं- नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) pic.twitter.com/yNrqeCNa8M
सिंगापुर के पीएम ने देश में शटडाउन का ऐलान किया
Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong announces 1-month shutdown starting next Tuesday (7th April), says most workplaces, except for essential services and key economic sectors, to be closed. #COVID19 pic.twitter.com/NAIVl2rqgK
हरियाणा में कोरोना के 8 नए केस आए
हरियाणा में आज कोरोनावायरस के 8 नए केस सामने आए हैं. इसमें 5 गुरुग्राम से और 3 नूंह से हैं. राज्य में अब तक कुल मामले 43 पॉजिटिव केस आए. इसमें 13 डिस्चार्ज हो गए.
सामाजिक कार्यकर्ताओं की याचिका पर भारत सरकार को SC का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ताओं हर्ष मंडेर और अंजलि भारद्वाज की याचिका पर भारत सरकार को नोटिस जारी किया है. अपनी याचिका में उन्होंने लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को बुनियादी न्यूनतम मजदूरी के भुगतान के लिए तत्काल निर्देश देने की मांग की थी.
ओडिशा: भुवनेश्वर और भद्रक में आज शाम बजे से 48 घंटे पूर्ण लॉकडाउन
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ओडिशा सरकार आज शाम 8 बजे से 48 घंटे के लिए भुवनेश्वर और भद्रक में पूर्ण लॉकडाउन करने जा रही है. ये जानकारी ओडिशा मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने दी.
UP में आज कोरोना के 172 नए केस सामने आए
उत्तर प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 172 नए मामले सामने आए. इनमें से 42 लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी सरकार के सूत्रों से ये जानकारी दी है.
172 new positive #COVID19 cases reported in the state today, of which 42 persons had attended the Tablighi Jamaat event in Delhi: UP Govt Sources
आंध्र प्रदेश में 161 कोरोना संक्रमित, 40 तबलीगी जमात में शामिल थे
आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 140 लोग दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके संपर्क में आए थे.
कोरोना पर मंत्रियों की बैठक जारी
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर कोरोनावायरस की स्थिति पर मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी उपस्थित हैं.
PM मोदी कई खेलों के 40 टॉप खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोनावायरस की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 40 भारतीय टॉप खिलाड़ियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यहां विराट कोहली और पीवी सिंधु भी शामिल है.
दिल्ली के द्वारका में होम-क्वॉरंटीन का उल्लंघन करने पर 21 FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर होम-क्वॉरंटीन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 21 FIR दर्ज की हैं. उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज सुबह 11 बजे मंत्रियों की होगी बैठक
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज सुबह 11 बजे कोरोनावायरस पर मंत्रियों की बैठक होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान: कोरोना से निपटने के लिए जोधपुर रेलवे डिवीजन ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला
राजस्थान: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जोधपुर रेलवे डिवीजन ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है। जोधपुर वर्कशॉप के डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ललित शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पूरे भारत में 5000 कोच बनाने का फैसला किया है। जोधपुर में 150 कोच बनाने का निर्देश है। pic.twitter.com/ngSggnv7E9
राजस्थान में 14 नए कोरोना संक्रमित, अब 154 केस
राजस्थान में 14 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. टोंक में 7 (दिल्ली के तबलीगी जमात में भाग लेने वाले पॉजिटिव मरीज के संर्पक में) और 7 अन्य (महाराष्ट्र से 6 और झारखंड के 1 जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे). राज्य में कोविड मरीजों की कुल संख्या अब 154 हो गई है.
ओडिशा में पहला पॉजिटिव केस का कोरोना टेस्ट का नतीजा नेगेटिव
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया, राज्य में कोविड-19 का पहला पॉजिटिव केस, जो भुवनेश्वर से है उसका कोरोना टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आया है. अब उसे डिस्चार्ज किया जा रहा. राज्य में अब कोरोना वायरस के 3 एक्टिव केस हैं.
COVID-19: देश में 2301 कोरोना कंफर्म केस, 56 मौत
देश में COVID-19 के एक्टिव केस बढ़कर 2088 हो गए हैं, अब कुल कंफर्म केस 2301 हो गए हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. 156 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
UP सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को ऑनलाइन पेंशन की सुविधा प्रदान करेंगे
Chief Minister Yogi Adityanath interacts with pensioners from different parts of the state. Government is disbursing advance monthly pensions to senior citizens, widows and differently-abled, amid the #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/TYAuaiOxd4
UP: पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गोधरा के एक 78 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति का कल रात निधन हो गया, उनका वडोदरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
One 78-year-old person from Godhra who tested positive for #COVID19 and who was under treatment at a hospital in Vadodara, passed away last night: Uday Tilwat, District Chief Medical Officer, Vadodara. #Gujarat
Uttar Pradesh Government has issued orders that strict action will be taken under the National Security Act (NSA) against those who attack police personnel anywhere in the state during #CoronavirusLockdown.
गोवा में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव
One more person has tested positive for #Coronavirus in Goa, he has travel history to Mozambique and Kenya: Goa Health Minister, Vishwajit Rane (File pic)Number of COVID-19 positive cases in Goa are now 6. pic.twitter.com/uQlTfcOjIq
पीएम मोदी का देश को संबोधन
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल की सुबह देशवासियों के लिए अपना वीडियो संदेश जारी किया है.
# PM Modi: I request all of you to switch off all the lights of your house on 5th April at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or mobile's flashlight, to mark our fight against #coronavirus pic.twitter.com/wpNiEJurBm
दिल्ली के कैंसर संस्थान में दो नर्सिंग अधिकारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. 1 अप्रैल को पॉजिटिव आए इस संस्थान के डॉक्टर के साथ ये संपर्क में थे.
Delhi: Two nursing officers at Delhi State Cancer Institution have tested positive for #COVID19. They have contact history with the doctor of the institution who tested positive on 1st April.
दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बीकानेर के 2 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. राजस्थान में अब कोरोना के मामलों की संख्या 140 हो गई है, इसमें 2 इटली के नागरिक और 16 तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग शामिल हैं.
Two persons in Bikaner, who attended Tablighi Jamaat event in Delhi, have tested positive for #COVID19. Total number of cases stands at 140 in Rajasthan, including 2 Italians&16 attendees of #TablighiJamaat in Delhi: State Health Dept https://t.co/KTWD6pwnnc
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगरा के 28 लोगों में से 6 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. आगरा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई, जिनमें से 8 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
6 persons out of 28 people from Agra who attended Tablighi Jamaat event in Delhi's Nizamuddin Markaz, have tested positive for #COVID19. Total number of positive cases rises to 18 in Agra, of which 8 have been discharged: Prabhu N Singh, District Magistrate Agra
मुंबई एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है. एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, आज उनका टेस्ट किया जाएगा. धारावी में जिस बिल्डिंग में वो मरीज़ रहता है उसको BMC ने सील कर दिया है.
One more #COVID19 case confirmed in Dharavi,Mumbai.A 35-yr-old doctor has tested positive.His family put in quarantine,they'll be tested today for #Coronavirus.Brihanmumbai Municipal Corporation tracing his contacts.Building where he resides in Dharavi sealed by BMC.#Maharashtra
टोंक में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
टोंक में 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, ये कोरोना मरीजों के करीबी हैं(जो तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे) राजस्थान में मामलों की संख्या अब 138 है इसमें 2 इटली के नागरिक और 14 तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं
5 ppl test positive for #COVID19 in Tonk; they are close contacts of the positive #Coronavirus patients (who attended Tablighi Jamaat event in Delhi). Total number of cases stands at 138 in Rajasthan, including 2 Italian&14 attendees of TablighiJamaat in Delhi: State Health Dept
अमेरिका में कोरोना का कहर जारी
अमेरिका में 24 घंटे में ही करीब 1169 लोगों की जान चली गई.
हिमाचल के उना में 3 लोग पॉजिटिव, तबलीगी जमात में शामिल थे
दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 3 व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश के उना में कोरोनवायरस पॉजिटिव पाया गया है. डीसी संदीप कुमार ने बताया, "ये लोग मंडी जिले से हैं लेकिन वे नकरोह गांव की एक मस्जिद में ठहरे हुए थे. सभी गांव वालों को घर में क्वॉरेंटीन किया गया है."
तीन विदेशी सहित चार जमाती भोपाल में पाये गये कोरोना वायरस से संक्रमित
दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन विदेशी नागरिकों सहित चार जमाती मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरूवार रात को कोविड-9 से संक्रमित पाये गये हैं. ये चारों भोपाल में दो मस्जिदों में रह रहे थे. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों की सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के नमूने लिए गए थे जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शेष नमूने निगेटिव आए हैं. जमातियों में से तीन विदेश के नागरिक हैं. एक व्यक्ति ओडिशा के भुवनेश्वर का है.''
कोरोना वायरस LIVE : महाराष्ट्र में 423 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 21 हुई
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद ठीक होने पर 42 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. महाराष्ट्र में जितने मामले आए हैं उसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या मुंबई में है. यहां पर 235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.
पिछले 24 घंटों में 235 केस सामने आए,देश में अबतक 2069 कोरोना मामले
मुंबई के धारावी मुंबई में पाया गया तीसरा कोरोनावायरस केस
मुंबई के धारावी इलाके में मुख्य सड़क पर एक क्लिनिक चलाने वाले 35 वर्षीय एक डॉक्टर का कोरोनवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया. यह तीसरा COVID-19 मामला है जिसमें मरीज का धारावी से संबंध है, धारावी को उच्च जनसंख्या घनत्व के साथ एशिया का सबसे बड़ा स्लम माना जाता है.
सहारनपुर: तबलीगी जमात में भाग लेने वाले 57 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 57 विदेशी नागरिकों के खिलाफ सहारनपुर में मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया, "ये विदेशी नागरिक यहां रह रहे थे और उन्हें क्वॉरेंटीन किया गया है. सहारनपुर के 20 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें दिल्ली में क्वॉरेंटीन किया गया है."
कोरोना वायरस LIVE : छत्तीसगढ़ : तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 120 लोगों की पहचान
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नौ कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों में से तीन को छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 120 लोगों की पहचान की गई और उन्हें अलग रखा गया. उनके नमूने ले लिए गए हैं और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.
गाजियाबाद: अस्पताल स्टाफ से बुरा बर्ताव करने वाले 6 मरीज दूसरी जगह शिफ्ट किए गए
गाजियाबाद में MMG अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह मरीजों को राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें क्वॉरेंटीन में रखा गया. एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये लोग तबलीगी जमात में शामिल थे.
कोरोना वायरस LIVE : इंदौर में 14 और लोग संक्रमित, शहर में 89 केस
इंदौर में 14 और लोगों में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन्हें मिलकर इंदौर में कुल 89 मामले हो गए हैं. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर ने इस बात की जानकारी दी.
MP के छिंदवाड़ा में 1 पॉजिटिव केस
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 36 वर्षीय व्यक्ति का कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों पर नजर रखने की कोशिश कर रहा है.
कोरोना वायरस LIVE : गाजियाबाद: क्वॉरेंटीन किए गए तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ FIR
गाजियाबाद में क्वॉरेंटीन किए गए तबलीगी जमात के उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जो एमएमजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 'बिना अपने ट्राउजर के वार्ड में घूमने और नर्सों को भद्दे इशारे करने' के आरोपी हैं.
भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने PM CARES फंड में दिए 9.02 करोड़ रुपये
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने COVID19 से लड़ने के लिए PM CARES फंड में 9.02 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इस राशि में बीडीएल के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन और सीएसआर के तहत खर्च की जाने वाली राशि शामिल है.
कोरोना वायरस LIVE : जौनपुर में 2 नए केस, दोनों तबलीगी जमात में शामिल हुए थे
दिनेश कुमार सिंह, जौनपुर जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, यूपी के जौनपुर जिले में दो नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और वे दोनों दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. जिले में कुल 3 मामले हो गए हैं.
पालघर में एक की मौत, महाराष्ट्र में अब तक 21 मौतें
जिला कलेक्टर पालघर, महाराष्ट्र के मुताबिक एक 67 वर्षीय COVID19 मरीज का निधन हो गया है.वह ट्यूबरकुलोसिस से भी पीड़ित थे. COVID19 के कारण राज्य में होने वाली मौतों की कुल संख्या 21 हो गई है.
कोरोना वायरस LIVE : वर्ल्ड बैंक ने भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद की मंजूरी दी
उत्तराखंड में 3 और कोरोना केस
उत्तराखंड में 3 और कोरोना वायरस केस सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है. तबलीगी जमात में शामिल हुए 245 लोग क्वारंटीन में हैं.
कोरोना वायरस LIVE : ओडिशा में तबलीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों का पता चला
ओडिशा में तबलीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों का पता चला है, जिनमें से 19 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बाकी लोगों की ट्रैकिंग जारी है.