सामने आईं बॉलीवुड के तीन महिनों की रिपोर्ट कार्ड, कोरोना के चलते अब तक हो चुका है करोड़ों का घाटा

2019 बॉलीवुड के लिए यादगार साल रहा था। कबीर सिंह, वॉर, हाउसफुल 4, मिशन मंगल, गल्ली बॉय, दबंग 3 और गुड न्यूज़ जैसी पिक्चर्स ने टिकटविंडो पर छप्परफाड़ कमाई की। 2020 से भी बॉक्स ऑफिस को कुछ ऐसी ही उम्मीदें थी। अपनी फिल्मस रिलीज़ कर फिल्म निर्माता ज्यादा से ज्यादा चांदी बटोरना चाहते थे।


अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' की बॉक्सऑफिस सक्सेस ने फिल्ममेकर्स की इरादों को मजबूती देने का काम किया। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छप्पाक' के साथ रिलीज़ हुई तानाजी ने 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

जनवरी के दूसरे हफ्ते में रिलीज़ हुई तानाजी की सफलता बॉलीवुड को उम्मीदें दी, लेकिन तानाजी के अलावा जनवरी में रिलीज़ हुई कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस और ऑडिएंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। 10 जनवरी में ही रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छप्पाक' विवादों की भेंट चढ़ गई। जेएनयू यूनिवर्सिटी में दीपिका की विज़ीट के बाद से ही फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरु हो गया, सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट तक करने की मांग होने लगी जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा। एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्ट्रगल पर बनी फिल्म 'छप्पाक' दीपिका और विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग होने के बावजूद सिर्फ 32.48 करोड़ की ही कमाई कर पाई।

कुछ ऐसा ही हाल वरुण धवन और ऋद्धा कपूर की डांस ड्रामा 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का भी रहा। ऋद्धा और वरूण जैसे कमाऊ स्टार्स और कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा के डायरेक्शन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी टिकट विंडो पर ठंडी साबित हुई। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से फिल्मी पंडितो ने 100 करोड़ से ज्यादा के बिज़नेस की उम्मीद की थी, लेकिन ये फिल्म सिर्फ 75 करोड़ का ही बिज़नेस कर पाई।

2020 में जनवरी से ज्यादा निराश किया फरवरी के महीने ने। 7 फरवरी को रिलीज़ हुई आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टार्र फिल्म 'मलंग'। 'मलंग' के साथ हिना खान की फिल्म 'हैक्कड', और विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' भी रिलीज़ हुई थी। लेकिन मलंग को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी फिल्में ऑडिएंस के लिए तरसी। मलंग ने लगभग 59 करोड़ की कमाई की।

फरवरी के सबसे कमाऊ हफ्ते यानि के वैलेंटाइन वीक में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल'। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन तो बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। लेकिन अगले ही दिन से फिल्म की कमाई में उतराव आना शुरु हो गया। फिल्म की रिलीज़ से पहले कार्तिक और सारा की लव स्टोरी को लेकर बना बज़ भी फिल्म के लिए मददगार साबित नहीं हुआ। इस फिल्म से 100 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ने कमाए सिर्फ 36.50 करोड़।


विक्की कौशल की फिल्म 'भूत-पार्ट वन: द हॉन्टिड शिप' आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' भी दर्शकों की उम्मीदों और टिकट विडों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। इन फिल्मों में से सिर्फ 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने ही ठीक-ठाक कमाई की और 62.50 करोड़ का बिजनेस कर एवरेज हिट का टैग हासिल किया।

मार्च का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। जनवरी और फरवरी में रिलीज़ हुईं ज्यादातर फिल्में ऑडिएंस का दिल नहीं जीत पाई तो मार्च के बिज़नेस पर 'किलर कोरोना वायरस' का असर पड़ा। 6 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'बाग़ी 3'। पिछले साल 'वॉर' जैसी 300 करोड़ी फिल्म देने के बाद टाइगर की 'बाग़ी 3' से ऑडिएंस को काफी उम्मीदें थी। फिल्म के रिलीज़ हुए दमदार ट्रेलर में टाइगर के धांसू एक्शन सीन्स ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था।
उम्मीदें जताई जा रही थीं, कि ये फिल्म 'वॉर' की सक्सेस हिस्ट्री रिपीट करेगी। लेकिन ऐसा हो ना सका। फिल्म रिलीज़ होते होते कोरोना वायरस दुनिया भर में पैर पसार चुका था। और भारत में भी दस्तक दे चुका था। जिसके चलते कई राज्यों में फिल्म थियेटर्स बंद किए जा रहे थे, तो कई जगह दर्शक भी थियेटर्स में जाकर फिल्म देखने से परहेज़ करते दिखे। इसका सीधा-सीधा असर फिल्म के बिज़नेस पर पड़ा।
इसके साथ ही मार्च में रिलीज़ होने वाली कई फिल्मों की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी गई। तो 24 मार्च को पूरे देश में लगे लॉकडाउन ने बॉलीवुड की रही सही कमर भी तोड़ दी। कुल मिलाकर बात की जाए तो कमाई के लिहाज़ से बॉक्सऑफिस के पहले तीन महीने पूरी तरह से निराशाजनक रहे हैं। लॉकडाउन खत्म होने और मुसीबत के इस समय के टलने के बाद भी बॉलीवुड को संभलने में काफी समय लगेगा। क्योंकि हालात सही होते ही कई बड़े सितारों की बड़े बजट में बनी फिल्में रिलीज़ के लिए कतार में लगी होंगी, जिनके बीच बॉक्सऑफिस क्लैश की नौबत भी आ सकती है। ऐसे में ज़ाहिर है कि इस क्लैश का असर फिल्मों की कमाई पर भी पड़ेगा।

अन्य समाचार