होम क्वारंटाइन पंचायत स्तर पर जांच शुरू, फॉलोअप में जुटी टीम

बक्सर । जिले में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को फॉलोअप करने की प्रक्रिया शु्क्रवार से प्रारंभ कर दी गई। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर पंचायत स्तर पर होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की जांच शुरू हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनी टीम ने यह अभियान शुरू किया। इससे पूर्व टीम की रवानगी से पहले उन्हें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नर्सों के साथ रवाना हुई चिकित्सकीय टीम को होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की लिस्ट थमाई गई और उन्हें बताया गया कि सभी की जांच की जानी है कि अब उनकी स्थिति कैसी है। वे पहले से ठीक हैं या उनकी तबीयत खराब दिख रही है, कहीं कोरोना के लक्षण तो उनमें नहीं दिख रहे हैं। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद कुमार राय ने बताया कि पंचायत स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में सभी को बुलाने और उनकी जांच करने के लिए कहा गया। अगर कोई वहां नहीं आ पाता है तो उसके घर जाकर उसकी जांच करनी है। दरअसल, जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता है। इसीलिए होम क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। बताया जाता है कि जांच में अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका सैंपल लिया जाएगा और उसे पटना भेजा जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत पहले दिन विभिन्न पंचायतों में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की जांच की गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रदेश के बाहर से विभिन्न पंचायतों में आए कुल 2016 लोगों को जिले में होम क्वारंटाइन किया गया है।

धान खरीद की मियाद एक महीना बढ़ाई गई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार