कोरोना के 60 फीसदी मामले निजामुद्दीन जमात से, तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रहने को कहा गया

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: कोरोना वायरस का कहर भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 2,069 मामले आ चुके हैं। इस बीमारी से 156 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 55 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं।

नए केस में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में लाकडाउन चल रहा है और देश भर में लॉकडाउन के पहले हफ्ते समाजसेवियों और अन्य लोगों ने करोड़ों जरूरतमंदों की मदद की। कहीं पुलिस लोगों को भोजन राशन देते दिखी तो कहीं समाजसेवी संस्थाओं के लोग, पहले हफ्ते सरकारी सुविधाएँ लोगों तक न के बराबर पहुंचीं।
अब दूसरा हफ्ता चल रहा है और महामारी अब भी तेजी से फ़ैल रही है जिसे देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात कर उन्हें तैयार रहने को कहा है। वर्तमान में कोरोना के 60 फीसदी मामले निजामुद्दीन काण्ड के कारण आ रहे हैं। निजामु्द्दीन में पिछले महीने हुए जमात के कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके कम से कम 295 लोग गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अन्य समाचार