इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस-किस दिन खुलेगी बैंक

विश्व समेत भारत में फैले कोरोना वायरस को लेकर देश का काम काज पूरी तरह से प्रभावित हुई है. पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. सभी लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. जितना हो सके वे घऱ में ही रहे. बहुत जरूरी हो तो वे घर से बाहर निकले. सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर से छोटी बड़ी कंपनियां बंद हो गई है. भारत में पूरी ट्रेन के साथ फ्लाइट बंद हो गई है. ऐसे में बैंकिंग प्रणाली पर भी इसका अगर हुआ है. देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन हैं.

लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से ऑफिस से काम कर रहे हैं. लेकिन इस महिने कई ऐसे दिन हैं जब साप्ताहिक अवकाश या किसी अन्य वजह से बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे. आपको बता दें कि अप्रैल में कब-कब बैंकों में कामकाज नहीं होगा. दअरसल एक अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक बैंकिक प्रणाली पूरी तरह से प्रभावित होगी. दअरसल इस सप्ताह 6 अप्रैल को महावीर जंयती है, वहीं, 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. 13 अप्रैल को बैशाखी है जबकि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जंयती है. इसके अलावा 15 अप्रैल को बिहु है तो वहीं इसी दिन हिमालय डे भी है. जबकि 20 अप्रैल को गरिया पूजा और 25 अप्रैल को परशुराम पूजा है. इसी कारण इस महीने बैंक राज्यों की छुट्टी के अनुसार बंद रहेंगे.

वहीं इस महिने में 5,12,19 और 26 अप्रैल को रविवार है तो वहीं 11 अप्रैल को महिने का दूसरा शनिवार है और 25 अप्रैल को चौथा शनिवार है, ये दो दिन भी बैंकों का काम काज बंद रहेगा.
स्त्रोतः- https://news4nation.com/news/bank-closed-for-14-days-in-april-between-corona-check-holiday-list-315672

अन्य समाचार