पटना, जेएनएन। 'सर, खांसी हो रही है, पेट खराब है। हमें भी कोरोना हो सकता है क्या।' इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में टेलीफोन कॉल पर बिहार के विभिन्न जिलों के कॉल कर इस तरह से खूब सवाल हो रहे हैं। गुरुवार को भी इसी तरह के सवालों से आइजीआइएमएस के डॉक्टर रूबरू होते रहे। कोरोना से जुड़े हर सवाल को डॉक्टर बड़ा ही इत्मीनान से जवाब देते रहे।
दरअसल, पूरे बिहार के लोगों के लिए पटना में आइजीआइएमएस की ओर से टेली मेडिसीन व वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श आरंभ किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि बुधवार को जहां 400 से अधिक कॉल व वीडियो कॉल आये थे। वहीं, गुरुवार को भी इसका रेशियो कमोबेश ऐसा ही रहा। हर विभाग में मरीज केवल कोरोना वायरस से संबंधित अधिक प्रश्न पूछ रहे थे। पुराने मरीजों ने आगे दिखाने व ऑपरेशन की डेट को लेकर जानकारी प्राप्त की।
गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 29 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से एक की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि तीन मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि, और चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन चारों की फिर से जांच होगी। इसके बाद ही उनके बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
आप भी कॉल कर ले सकते हैं परामर्श
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि टेलीफोन व वीडियो कॉल से मरीज परामर्श ले सकेंगे। इसके लिए मरीज 8544413200 पर वीडियो कॉल से परामर्श पा सकते है। जबकि 06122297099, 2297631 पर कॉल कर चिकित्सा परामर्श ले सकते है। इसके लिए एक्सटेंशन 309, 310 का उपयोग करना होगा।
सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
समय विभाग
सुबह 10-11 बजे गैस्टो साइंस
सुबह 11-12 बजे रेनल साइंस
दोपहर 12-01 बजे न्यूरो साइंस
दोपहर 01-02 बजे कॉर्डियक साइंस
दोपहर 02-03 बजे शिशु सर्जरी व मेडिसीन
दोपहर 03-04 बजे जेनरल मेडिसीन
शनिवार
सुबह 10-11 बजे दांत
सुबह 11-12 बजे प्लमोनरी मेडिसीन एवं सीटीवीएस