पूर्णिया। धमदाहा मुख्यालय के व्यवसायी संघ कोरोना वायरस में दीन दुखियों, बेसहारों के साथ ही लॉकडाउन के चलते फंसे हुए लोगों के लिए भोजन मुहैया करा रहा है। यहा प्रतिदिन दो सौ से तीन सौ लोगों को संघ द्वार भोजन करवाया जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बाहर से आए हुए व्यक्तियों के लिए धमदाहा व्यवसायी संघ ने राहत शिविर खोला है। वैसे व्यक्ति जो कि वाहन परिचालन के चलते यत्र-तत्र फंसे हुए है के लिए यह राहत शिविर खोल गया है। इस संबंध में धमदाहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय साह ने बताया कि यह राहत शिविर धमदाहा थानाध्यक्ष के सहयोग से चलाया जा रहा है। यहा वैसे बाहरी व्यक्ति जो कि यहा फंस गए हैं तथा वैसे गरीब मजदूर जिन्हें लॉकडाउन के चलते भूखे रहने की विवशता है वैसे लोगों के लिए राहत शिविर चलाया जा रहा है जिसे धमदाहा व्यवसायी संघ दो वक्त के भोजन के साथ ही आश्रय मुहैया करा रही है। यह राहत शिविर अनुमंडल मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर में चलाया जा रहा है। इस कायरें में व्यवसायी संघ के सदस्य कामेश्वर मेहता, मनोज साह, शकर साह,अशोक साह, मनोज मेहता, धनिकलाल मेहता, धीरज कुमार, पवन कुमार, विक्रम साह, अक्षय कुमार, मिथुन कुमार, राजीव कुमार, राजू की अहम भूमिका रही है।