मस्जिदों में रहा सन्नाटा, घरों में अदा की गई जोहर का नमाज

कटिहार। लॉकडाउन को लेकर लगातार दूसरे जुमे की नमाज भी मस्जिदों में नहीं अदा की गई। पूरे जिले के साथ-साथ फलका प्रखंड क्षेत्र के फलका जामा मस्जिद, महेशपूर, सालेहपुर, पोठिया, भरसिया और मोरसंडा समेत विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए लोग नहीं पहुंचे। लोगों ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अपने अपने घरों में ही जुमा नमाज के बदले पाँच वक्ती जोहर नमाज अदा की। यद्यपि मस्जिदों में अजान हुआ और नमाज में केवल मस्जिद के इमाम, मुओज्जिन और खादिम ने शिरकत की।

बता दें कि फलका के जामा मस्जिद, बिस्मिल्लाह मस्जिद, सिद्दिकिया मस्जिद, रहमानी रहमत नगर मस्जिद, बाजार वाली मस्जिदों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से अपने-अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई थी। अपील में लोगों को यह जानकारी दिया गया था कि यह कोरोना वायरस से बचाव हेतु यह निर्णय लिया गया है।
फलका के जमा मस्जिद पेश ए इमाम सह उलमाए हिंद के जिला अध्यक्ष हाजी इजराइल कासमी ने बताया कि आज देश के हालात ठीक नहीं हैं। सरकार ने इंसान के फायदे के लिए जो भी कदम उठाया है, हम सबको उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी से ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। इसी के तहत दूसरे जुमे को भी पांच वक्ति नमाज सामूहिक यानी जमात में अदा न कर सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुस्लिम संगठनों ने कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका बखूबी पालन किया।
नमाज के बाद देश से कोरोना वायरस के खात्मे की भी दुआ मांगी गई। वहीं स्थानीय प्रशासन भी तमाम मस्जिदों पर नजर रख रही थी।

अन्य समाचार