टैंपोन क्या होता है और यह महिलाओं के किस काम आता है।
और इस आर्टिकल में हम आपको टाइम फोन के बारे में बताने जा रहे हैं टेंपल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं टेंपो में महिलाओं के मासिक धर्म में काम में लिया जाता है जिस प्रकार से मासिक धर्म में सेनेटरी पैड का उपयोग होता है उसी प्रकार से टेम्पोंन का इस्तेमाल किया जाता है।
इससे रॅश, दुर्गंध, फ्री एअर फ्लो, भारीपन जैसी समस्याओ से पीछा छुटा, सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे मासिक जल्दी ख़त्म हो जाता है अगर ५ दिन का चक्र हो तो ४ दिन में सही रक्तप्रवाह बंद हो जाता है इसे माहवारी के दौरान योनीमार्ग द्वारा अंदर डालकर गर्भाशय के मुख के पास सटाना होता है इसके उपयोग का तरीका इस प्रकार है।
हाथो को अच्छी तरह से धोकर टेम्पोंन को ट्विस्ट करके उसके ऊपर की प्लॉस्टिक की परत निकल दे, सुविधाजनक स्थिती में खड़े होकर सांस छोड़े और मांसपेशीयो को थोड़ा रिलैक्स होने दे।
आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं जिस प्रकार से आपको चित्र दिखाए गए हैं उसी प्रकार से आपको टैंपोन का इस्तेमाल करना है।
फिर अपनी तर्जनी से टेम्पोंन को योनिमार्ग द्वारा जितना अंदर जा सके उतना अंदर डाले जिस प्रकार से चित्र को कौन की तरह मोड़ आ गया है उसी प्रकार करें और थोड़ा सा धागा बाहर रहने दे इसके पश्चात आप उसे कभी भी हटाना चाहे वह भर जाए तो उसे निकाल सकते।
लेकिन टेम्पोंन के कई दुष्परिणाम भी है यदि उसे ज्यादा देर तक क्यों नहीं के अंदर रखा जाए तो संक्रमण होने की संभावना है और कई तरह की भयंकर बीमारियां हो सकती हैं।