'कुछ कुछ होता है' फेम इस एक्ट्रेस के पापा का निधन, नहीं कर पाई अंतिम दर्शन

मुंबई । 'कुछ कुछ होता है', 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' जैसे फिल्मों में बाल कलाकार का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सना सईद आज कल दुख में हैं। कयोकि हाल ही में उन्होंने अपने पापा को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। और सबसे अधिक दुख इस बात का है कि वो अपने पापा को आखिरी बार देख भी नहीं सकी। क्योकि, जनता कर्फ्यू वाले दिन सना सईद के पिता अब्दुल अहद सईद का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। लॉकडाउन की वजह से सना सईद लॉस एंजेलिस में फंसी हुई है, जिसकी वजह से वो अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई।

एक्ट्रेस सना सईद के पिता उर्दू कवि अब्दुल अहद सईद काफी लंबे समय से बीमार थे। अंग्रेजी के एक समाचार पत्र से खास बातचीत में सना सईद ने बताया कि उनके पापा शुगर पेशेंट थे, और इस वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके कारण इनकी मृत्यु हो गई।
सना ने बताया कि जिस समय उन्हें ये सूचना मिली कि उनके पापा का निधन हो गया, उस समय लॉस एंजेलिस में सुबह के 7 बजे थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं अपने घर आकर अपनी मां और बहन को गले लगाना चाहती थी। जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वो बहुत दर्दनाक है। लेकिन मैं अपने दिल में ये बात जानती हूं कि वो बहुत दर्द में थे और अब वो निश्चित रूप से एक बेहतर जगह पर होंगे।
अंतिम संस्कार के बारे में बात करते हुए सना ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दिन जब पापा का निधन हुआ तो घरवालों ने उसी दिन उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। इस सब के लिए सिर्फ तीन घंटे थे। जनता कर्फ्यू था तो अंतिम संस्कार के लिए जाते वक्त पुलिस ने परिवार को रोका, लेकिन फिर जब घरवालों ने पुलिस को डेथ सार्टिफिकेट दिखाया तो उन्होंने जाने की इजाजत दे दी। सना ने कहा कि मैं वहां नहीं थी लेकिन मेरी बहन इस बात की सारी जानकारी मुझे दे रही थी वो मैसेज के जरिए हर पल मुझसे जुड़ी हुई थी।

अन्य समाचार