शास्त्रों के अनुसार कई ऐसी बाते है जो महिलाओ को नहीं करनी छाइये अगर करती है तो उनके पति का जीवन खतरे में पड़ सकता है महृषि वेदव्यास की हर एक बात को गणेश जी ने स्कन्द पुराण में लिखा था।
स्कन्द पुराण में कई ऐसी बाते बताई गयी है जो महिलाओ को नहीं करनी चाहिए स्कन्द पुराण में लिखा है की पत्नियों को अपने पतियों का नाम नहीं लेना चाहिए ऐसे करने पर उनके पति की उम्र घटने लगती है इसके सतह ही स्कंदपारण में लिखा गया है की जिस घर में पतिव्रता स्त्री रहती है वो उस घर को खुशियों से भर देती है।
स्कन्द पुराण के अनुसार वही महिलाये पतिव्रता कहलाती है जो अपने पतियों के खाने के बाद खाना खाती है और ये भी कहा गया है की अपने पतियों के सोने के बाद सोने वाली महिलाये और उनके उठने से पहले उठने वाली महिलाये ही पतिव्रता कहलाती है।
अगर पति दूर है तो पत्नियों को साज श्रृंगार नहीं करना चाहिए इतना ही किसी भी तीर्थ स्थल पर जाये तो अपने पति से पूछकर ही जाये।