हॉलीवुड सुपरस्टार सीन पेन ने खोला कोरोना टेस्टिंग सेंटर

पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोनावायरस से लड़ रही है. भारत के अलावा अमरीका भी बुरी तरह से कोरोना की चपेट में हैं. इन मुश्किल हालात में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

अब कोरोना के चल रही लड़ाई में हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग एक्टर सीन पेन भी उतर आए हैं. सीन ने लॉस एंजेलिस में अपनी एनजीओ के साथ मिलकर कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की है. इस टेस्टिंग सेंटर में शहर के लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
Thank you @SeanPenn and volunteers from CORE who are partnering with us and running a COVID pop-up testing location in East LA. #HeroesOfCovid19 #LAStrong #COVID19 pic.twitter.com/ryiz00p8UU - ????eff ????orell (@JeffGorell) March 31, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Thank you @SeanPenn and volunteers from CORE who are partnering with us and running a COVID pop-up testing location in East LA. #HeroesOfCovid19 #LAStrong #COVID19 pic.twitter.com/ryiz00p8UU
'मिस्टिक रिवर' के लिए ऑस्कर अवार्ड जीत चुके एक्टर सीन पेन का लॉस एंजेलिस के डिप्टी मेयर जेफ गॉरेल ने शुक्रिया अदा किया है. एसशोबिज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ ने ट्वीट किया कि हमारे साथ मिलकर कोविड पॉप अप टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत करने वाले सीन पेन और कोर संस्था के वॉलिंटियर्स का शुक्रिया. सीन पेन ने शहर प्रशासन के साथ मिलकर इस टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की है.
दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो शाहरुख़ ख़ान, अक्षय कुमार, सलमान खान, वरुण धवन, सैफ अली खान, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान समेत कई दूसरे एक्टर्स ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
वहीं हॉलीवुड में एंजलीना जॉली, सिंगर रिहाना, टेलर स्विफ्ट, लेडी गागा, रेयान रेनॉल्ड्स-ब्लेक लाइवली, ग्वेनेथ पॉल्ट्रो, जेम्स मैक्वाय, जस्टिन बीबर, क्रिस्टन बेल समेत कई दूसरे सेलेब्स कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं.

अन्य समाचार