कोरोनावायरस! एशिया के धारावी में एक और शख्स की मौत

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का आंकड़ा महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। एशिया का सबसे बड़ा स्लाम कहे जाने वाले धारावी में भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है, वहा के एक और व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण में आने से मौत हो चुकी है। इसकी उम्र 52 वर्ष बताई जा रही है। इससे पहले कल यानि गुरुवार को 56 साल के एक शख्स की मौत हुई थी।

बीएमसी ने मृतक के परिवार के करीब 10 लोगों को क्वारंटीन किया है और कोरोना संक्रमण की जांच की है जिसकी रिपोर्ट आने बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस बिल्डिंग में वह रह रहा था उसको सील कर दिया गया है।
यह एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना वायरस का तीसरा मामला है।
बता दे कि, मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 183 है। वहीं महाराष्ट्र में 435, जबकि 21 लोगो की मौत हो चुकी है। साथ ही देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा 2700 के करीब है।

अन्य समाचार