दुनिया के ये 9 ऐसे देश जहाँ पर अभी तक नहीं पहुँच सका है 'कोरोना वायरस'

नयी दिल्ली: विश्व में आज केवल अंटार्टिका महाद्वीप ही बच गया है, जहां कोरोना वायरस दस्तक नहीं दे सका है. किन्तु बाकी महाद्वीपों में भी 9 ऐसे देश बचे हुए हैं, जिन्हें कोरोना वायरस अब तक नहीं पहुँच सका है. मगर, ऐसा नहीं है कि ये देश बहुत अधिक खुश हैं कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचे हुए हैं, बल्कि उनमें इस महामारी को लेकर पीड़ित राष्ट्रों के मुकाबले भय जरा भी कम नहीं है. इसका अंदाजा इसी से लगााया जा सकता है कि एक देश ने तो कोरोना वायरस का नाम लेने पर ही बैन लगा दिया है.

उत्तर कोरिया चीन का अहम सहयोगी व जापान एवं दक्षिण कोरिया जैसे राष्ट्रों के पड़ोसी होने देश होने के बाद भी उत्तर कोरिया का दावा है कि उसके यहां कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव मुद्दा सामने नहीं आया है. हालांकि, संसार भर के एक्सपर्ट उत्तर कोरिया के दावों पर विश्वास करने को राजी नहीं हैं. खबरें हैं कि इसके करीब 200 जवानों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया है.
ताजिकिस्तान लगभग 95 लाख आबादी वाले ताजिकिस्तान में 31 मार्च तक कोरोना के एक भी पॉजिटिव मुद्दा सामने नहीं आया है. हालाँकि एहतियातनअपनी सीमाएं सील कर दी हैं.
दक्षिण सूडान उत्तरी अफ्रीका का छोटा सा देश दक्षिण सूडान भी अभी तक कोरोना को रोकने में पास रहा है. अपने महाद्वीप में दक्षिण सूडान उन 6 राष्ट्रों में शामिल है, जहां कोरोना के एक भी मुद्दा नहीं आया हैं.
बुरुंडी यह दूसरा अफ्रीकी देश है जिसने खुद को अब तक कोरोना के संक्रमण से बचा रखा है.
यमन मध्य पूर्व का देश यमन भी अभी तक कोरोना के कहर से बचा हुआ है. 3 करोड़ की जनसँख्या वाला ये देश कई सालों तक गृह युद्ध झेल चुका है, जिसके कारण से यह अभी तक गरीबी व भूखमरी से पूरी तरह नहीं उबर सका है, लेकिन यहाँ भी कोरोना नहीं पहुंचा है.
मालावी पूर्वी अफ्रीकी देश मालावी भी उन नौ राष्ट्रों में शामिल है, जहां इस जानलेवा वायरस ने दस्तक नहीं दी है. यह देश ग्रेट रिफ्ट वैली व मालावी झील के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है.
लिसोथो लिसोथो भी एक अफ्रीकी देश है, जहां अभी तक कोरोना नहीं पहुंच सका है. पहाड़ों व जंगल सफारी के लिए जाना जाने वाला ये देश इस माहमारी से बचे रहने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठा रहा है. जैसे सीमाओं व हवाई यात्राओं पर पाबन्दी लगाना.
तुर्कमेनिस्तान ईरान की दक्षिणी सीमा से सटा तुर्कमेनिस्तान दुनिया के उन 9 खुशनसीब राष्ट्रों में शामिल है, जो कोरोना से अब तक अछूता है. वहां से अब तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. यहां कथित तौर पर कोरोना वायरस का नाम लेने पर भी रोक लगी हुई है.
साओ टोम व प्रिंसिपे महज दो लाख की जनसँख्या वाला बहुत छोटा सा देश साओ टोम व प्रिंसिपे भी अब तक कोरोना की गिरफ्त से बचा हुआ है.

अन्य समाचार