रामनवमी कल थी लेकिन अब हनुमान जयंती आएगी तो मुहूर्त और तारीख के बारे में हम आपको बताने वाले हैं कि हिंदुओं के लिए इस त्यौहार का क्या महत्व हैं ?
हिंदू लोगों के लिए आपको बता दें कि हनुमान जयंती को काफी शुभ माना जाता है इस दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है।
हनुमान जयंती बुधवार 8 अप्रैल 2020 की रहेगी , इसकी पूर्णिमा तिथि 7 अप्रैल 2020 को 12:00 बजे से आरम्भ जाएगी 8 अप्रैल 2020 को शाम 8:03 पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी।
भगवान हनुमान के बारे में बता दे कि यह भगवान शिव का ही अवतार माना जाता है ,भगवान शिव के 11 रुद्र अवतार बालाजी महाराज हैं, जब देवताओं और असुरों ने समंदर मंथन किया तब अमृत को असुरों ने छीन लिया था तब अमृत को वापस लाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर लिया इसको देखकर भगवान शिव भी काम आतुर हो गए थे भगवान शिव से वीर्य का त्याग हुआ उससे पवन देव वानरराज ने पत्नी अंजना के गर्भ में इसको प्रविष्ट कर दिया इसके बाद ही माता अंजना के घर बजरंगबली का जन्म हुआ।
हनुमान जयंती के दिन आपको बता दें कि व्रत और कुछ नियम का पालन भी जरूरी है , इस दिन आपको ब्रह्माचार्य का भी पालन करना चाहिए जबकि फर्श पर सोए , जल्दीब उठकर जल्दी हनुमान जी सीता मैया और प्रभु श्री राम का स्मरण करें, हनुमान जी की पूजा पाठ करने के लिए उनकी फोटो स्थापित करें .आप हनुमान मंत्र ओम हनु हनुमते नमो, श्री हनुमते नमो नमः मंत्र का जप करते रहे।
हनुमान जी के बारे में बता दे कि इनको चूरमा ,भुने चने, गुड़ लड्डू का भोग चढ़ा सकते हैं, पूजा में केसर, सिंदूर, युक्त चंदन, अगरबत्ती धूप जलाएं , हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाना भी काफी शुभ माना जाता है।