सहरसा। कोरोना वायरस के खौफ के चलते जहां पूरी दुनिया सहमा हुआ है, वहीं कुछ लोग अपने काम से कोरोना वायरस को मात देने में जुटे हैं। ऐसे लोगों ने मास्क और सैनिटाइजर बांटने से लेकर स्वयं सफाई व्यवस्था की कमान संभाल ली है।
विगत एक सप्ताह से सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के गंगजला वार्ड-16 की पार्षद आरती सिंह के पति सह पार्षद प्रतिनिधि भवेश कुमार सिंह ने पूरे वार्ड की गली-मोहल्लों में पैदल घूमकर नालियों की सफाई के साथ ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करने, सैनिटाइजर दवा का स्प्रे कराने में लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के भी टिप्स दे रहे हैं। इसी बाबत वार्ड 16 की पार्षद आरती सिंह ने कहा कि यह समय घबराने की नहीं है बल्कि जागरूक होकर अपना ख्याल रखें। सरकारी एडवाइजरी का पालन करें। वही पार्षद प्रतिनिधि भवेश कुमार सिंह उर्फ छोटे ने बताया कि नगर परिषद द्वारा मिले संसाधनों और सुविधाओं के बाद भी निजी कोष से ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव रोज वार्ड में करवाया जा रहा है। पार्षद प्रतिनिधि ने अपने वार्ड के लोगों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में किसी बीमार को जिले के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल या निजी नर्सिंग होम में जाना की जरूरत पड़े तो आपातकालीन सेवा के लिए मेरे परिवार की ओर से दो गाड़ी इस सेवा के लिए तत्पर है। जिनको विशेष इमरजेंसी हो कॉल आप, इनके द्वारा दिये गए 6200751994 पर संपर्क कर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। पार्षद प्रतिनिधि द्वारा सुबह-शाम वार्ड में मुहल्ले को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। इस कार्य में राहुल भारती,ब्रजेश कुमार मुन्ना, रवि सिंह सहित अन्य वार्ड के युवा काफी सहयोग कर रहे हैं।