रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस (CoronaVirus) से लड़ने के लिए नागरिक प्रशासन को नेशनल कैडेट कोर्प्स (NCC) की सेवा मुहैया कराई जा सकती है.
मंत्रालय ने NCC (National Cadet Corps) कैडेट के अस्थायी तैनाती को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि महामारी से लड़ने के लिए राहत प्रयासों को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला एनसीसी, सशस्त्र बल की युवा इकाई है और प्राय: यह कई बार समाज सेवा और सामुदायिक गतिविधि में शामिल होते हैं. कई बार एनसीसी राष्ट्रीय आपदा के समय भी काफी सहयोग करती है. रक्षा मंत्रालय अपने सभी सेवानिवृत्त जवानों को भी एकजुट कर रहा है ताकि वे सहायता कार्य में मदद कर सकें. सभी सैनिक कल्याण बोर्ड यूपी सरकार (UP Government) के संपर्क में हैं.
दिशानिर्देश के अनुसार, कैडेट को कानून और प्रशासन संभालने या फिर सक्रिय सैन्य कार्यो के लिए तैनात नहीं किया जा सकता है. केवल 18 वर्ष से उपर के वरिष्ठ संकाय के वालंटियर कैडेट को तैनात किया जाएगा.
NCC ने कोरोना वायरस (Covid-19) की रोकथाम के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने का फैसला किया है जिसका नाम 'एक्सरसाइज एनसीसी योगदान (Exercise NCC Contribution)' है. इसमें NCC के 18 साल से ऊपर के कैडेट हैं जो स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे. सरकार उन्हें इस कार्य के लिए अस्थायी रोजगार भी उपलब्ध कराएगी.
(IANS)
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे