अभिनेत्री कविता कौशिक लगातार अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले कविता ने 'रामायण' के दोबारा प्रसारण को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इसके अलावा ट्रोल होते ही कविता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
वहीं अब कविता ने राम नवमी के दिन एक और ट्वीट किया जो फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ ही कविता ने राम नवमी पर एक कविता लिखकर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। वहीं इस कविता में कविता ट्रोलर्स पर कटाक्ष कर रही हैं। कविता ने ट्वीट किया- 'राम नवमी पर कविता की कविता।
Bhakts, your abuses mean nothing for me, cos I'm aware how easy is it to talk shit to a woman :age ka mazaak udaao, actor bhi hai :charitr pe laanchan lagaao, insaan hai: family ko gaali do. You are showing your truth but I'm secure with mine! I'm neither scared not embarrassed
इसके साथ ही राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, राक्षस तोड़ते हुए सारी मर्यादा खुद को राम भक्त बतलाएगा।' वहीं इससे पहले कविता ने एक और ट्वीट किया था जिसमें वो ट्रोलर्स को लताड़ रही हैं।
Ram navmi par kavita ki kavita殺- Ram chandra keh gaye siya se aisa kalyug aayega Rakshas todtey hue saari maryaada khud ko Ram bhakt batlaayega !
वहीं इस ट्वीट में कविता ने लिखा था- 'भक्त, तुम लोग जो भी कह रहे हो उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे पता है कि एक महिला के लिए गंदा बोलना कितना आसान है। वहीं उम्र का मजाक उड़ाओ, अभिनेता भी हैं तो चरित्र पर लांछन लगाओ, इंसान है तो परिवार को गाली दो।' इसके साथ ही कविता ने आगे लिखा- 'तुम लोग अपना सच सबको दिखा रहे हो परन्तु मैं बहुत सुरक्षित हूं क्योंकि न तो मैं डर रही हूं और न ही शर्मिंदा हूं।'