दीपिका पादुकोण को आधी रात होती है इस चीज की तलब, Photo शेयर कर रणवीर सिंह ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर पता चलता है कि दीपिका (Deepika Padukone) को मीठा खाना कितना पसंद है. यह एक स्वीट हेजलनट कोकोआ स्प्रेड का जार है, जिसका लुत्फ दीपिका उस वक्त उठा रही होती हैं, जब आधी दुनिया सोई रहती है.

रणवीर (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दीपिका इस कोकोआ स्प्रेड को चम्मच से खाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही जार में से कंपनी के लेबल को हटाकर एक दूसरा लेबल लगाया गया है, जिसमें 'खिलजी' लिखा हुआ है.
: लॉकडाउन के बीच सारा अली खान ने शेयर किया जबरदस्त क्लासिकल डांस Video, मिले लाखों व्यूज
In the dead of the night, she devoured Khilji ! Revenge is sweet indeed ! ? #sneakysneaky #caughtintheact @deepikapadukone
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Apr 2, 2020 at 9:06am PDT

रणवीर ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'रात के अंधेरे में वह खिलजी को निगल गई!'
Ek toh gaya ? ab tera kya hoga, Bajirao?
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Mar 22, 2020 at 3:19pm PDT

Double the Endorphin-rush when She’s around! ??#homegymbuddies ??‍♀️?? my #mondaymotivation @deepikapadukone
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Mar 23, 2020 at 3:23am PDT

रणवीर ने खिलजी का जिक्र अपनी फिल्म 'पद्मावत' से किया, जिसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था. ऐतिहासि पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती के किरदार को निभाया था, जबकि रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म के मुताबिक, रानी पद्मावती को हासिल करने के लिए महाराजा रतन सिंह को मार दिया था. हालांकि रानी पद्मावती ने जौहर कर अलाउद्दीन के इरादें को कामयाब नहीं होने दिया था. रणवीर द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को अब तक पंद्रह लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytHKY6VkXsEKg(){var p = new YT.Player("div_HKY6VkXsEKg", {height: document.getElementById("div_HKY6VkXsEKg").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_HKY6VkXsEKg").offsetWidth,videoId: "HKY6VkXsEKg"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytHKY6VkXsEKg");

अन्य समाचार