भागलपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के कारण रद किए गए ट्रेनों में कराए गए काउंटर आरक्षण टिकट को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर रद करा सकते है। यात्रियों को टिकट का पैसा उनके एकाउंट में आ जाएगा। गुरुवार को मालदा के डीआरएम यतेंद कुमार ने इसकी जानकारी दी।
डीआरएम ने कहा कि लॉकडाउन में रेलवे का आरक्षण काउंटर बंद है। ऐसे में काउंटर से टिकट आरक्षण कराए यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दरअसल, 22 मार्च से 14 अप्रैल तक सभी ट्रेनें रद हैं। यात्रियों ने महीनों पहले विक्रमशिला एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों में आरक्षण करा रखा था।
ऐसे करें टिकट रद
यात्रियों को आइआरसीटीसी साइट को लॉगिन करना होगा। इसके बाद ट्रांजेक्शन, पीएनआर, ट्रेन नंबर का कॉलम भरना होगा, फिर कैप्चा भरना होगा। इसके बाद ओटीपी आएगा। रिफंड की राशि स्क्रीन पर दिखने लगेगी और यूजर को एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी।