Corona virus : भागलपुर-बांका-गोड्डा के सात इलाके पर STS की नजर, तब्लीगी जमात में शामिल लोग रडार पर

भागलपुर, जेएनएन। दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तब्लीगी जमात से लौटने वालों में भागलपुर-बांका और गोड्डा जिले के दर्जनों लोग शामिल हैं। इनमें पीरपैंती, रसलपुर, कहलगांव व कटिहार के कुल 28 लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्हें ढूंढ कर जांच के बाद क्वारंटाइन करा दिया गया है। मरकज से वापस बसों में आए लोगों में तीनों जिलों के सात इलाके के दर्जनों लोग अभी भी घर नहीं लौटे हैं। इन लोगों की तलाश एटीएस समेत स्थानीय पुलिस बल भी कर रही है।

भागलपुर के सन्हौला क्षेत्र से महियामा-हनवारा मार्ग होकर कुछ लोगों के गोड्डा सीमा में प्रवेश करने की आ-सूचना मिली है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। बांका जिले के धनकुंड सहायक थाना क्षेत्र स्थित काठ बनगांव गांव में धनकुंड पुलिस ने एक घर की तलाशी ली। उस घर से भी एक सदस्य जमात में शामिल होने गया था। उसके वापस होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा है।
स्थानीय लोगों की माने तो कई लोग गोड्डा जिले के फंसिया डंगाल गांव चले गए हैं, जिनमें कुछ सीमांचल के भी लोग शामिल हैं। उक्त सूचना पर गोड्डा पुलिस के सहयोग से उक्त गांव में भी तलाश की गई। अब तक उन लोगों का पता नहीं चल सका है। तीनों जिले के जिन सात इलाकों पर एटीएस की नजर है, उनमें भागलपुर के गोराडीह, सन्हौला, ईशीपुर, बांका के काठ बनगांव, सुल्तानपुर और खगडिय़ा तथा गोड्डा जिले के फंसिया डंगाल गांव शामिल है। इसके अलावा भी कुछ अन्य गांवों पर भी पुलिस की नजर हैं
संदिग्धों की निगरानी के लिए हर प्रखंड में रैपिड रिस्पांस टीम
डीएम प्रणव कुमार ने सभी प्रखंड के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। प्रत्येक टीम में दो एएनएम और एक कार्यालय परिचारी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। टीम संदिग्धों की निगरानी करेगी।

अन्य समाचार