कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर देश इस वायरस से लड़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। सुरक्षा के लिहाजा नजर से भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही हर शख्स को खतरे में डाल रही है। दरअसल हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद से ही लोगों के बीच हड़कंप मच गई है। इस तब्लीगी जमात के मरकज में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत राज्य के शख्स शामिल हुए थे, वो, जिसकी खोज में प्रशासन निकल चुका है, ताकि इन्हें आइसोलेशन किया जा सके। हालांकि जब स्वास्थ्य कर्मियों शहर इंदौर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की है।
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी में घटना पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कृपया करके स्वास्थ्य कर्मियों को उनका काम करने दीजिए, जो है आपको बचाना। वो अपनी जान आपके लिए खतरे में डाल रहे हैं। इसके साथ ही अनुष्का ने कहा कि इस खतरे के खिलाफ खुद को जागरूक करें।
आपको बता दें कि कुछ ऐसा ही नजारा बिहार के मधुबनी में अंधराठाढ़ी स्थित मस्जिद में पुलिस पहुंची तो वहां लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया, जिस पर रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पथराव…क्यों, क्या यह उन्होंने यह अपनी भलाई के लिए किया है?' ।
Stone pelting .. sigh . Why it's for their own good. ? #COVIDIOTS - 3 https://t.co/RexFiuJhBq
— Raveena Tandon (@TandonRaveena)
Stone pelting .. sigh . Why it’s for their own good. ? #COVIDIOTS - 3 https://t.co/RexFiuJhBq
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले को लेकर कहा था कि इस तरह से सिर्फ आप अपनी ही नहीं बल्कि औरों की जिंदगी को भी खतरें में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर सरकार ने कहा है लॉकडाउन तो इसका मतलब लॉकडाउन। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं, किस धर्म को मानते हैं। ऐसा न करने से आप अपनी जिंदगी से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं और बहुत सारी जिंदगियों को भी खतरे में डाल रहे है। वहीं ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए इमरजेंसी का मांग की थी।