बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी ने कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में लोगों से एकजुटता दिखाने और एक साथ आने की अपील की है।
कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो मैसेज के जरिए पूरे देश को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए लोगों से एकजुटता दिखाने की सलाह दी, साथ ही पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिये दीये, मोमबत्तियां और टॉर्च आदि जलाकर प्रकाश फैलाने के लिए कहा है। इस वीडियो मैसेज को लेकर हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा, ''हमें घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेनी चाहिए। यह समय है एक साथ आने का, हमारी एक जुटता दिखाने का और कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में सरकार की मदद करने का। हम पांच अप्रैल को उनके अनुरोध को पूरा करेंगे, क्या आप सब भी इसके लिए तैयार हैं?''