Corona Mumbai: यशराज ने किया 1.5 करोड़ देने का एलान, सलमान को अब तक नहीं मिली खातों की डिटेल

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन किए जाने के करीब एक हफ्ते बाद भी सिनेमा जगत से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हो सकी है। अभी तक इन लोगों के खातों की जानकारी ही पूरी नहीं हो सकी है जिसके चलते सलमान खान भी इनके खातों में पैसा नहीं जमा कर सके हैं। इस बीच यशराज फिल्म्स ने फिल्म उद्योग के 15 हजार कामगारों के खातों में रकम जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिंदी सिनेमा के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सबसे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (एफडब्लूआईसीई) ने शुरुआत करते हुए गोरेगांव के फिल्मिस्तान स्टूडियो में राशन सामग्री बांटने का काम शुरू किया। फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी उसी दिन एक राहत कोष बनाने का एलान किया लेकिन दफ्तर बंद होने का बहाना बनाकर किसी निर्माता ने इस राहत कोष में पैसा नहीं जमा किया। इसके बाद सलमान खान ने फेडरेशन से 25 हजार लोगों के खातों की लिस्ट मांग ली। पांच लाख सदस्य होने का दावा करने वाली फेडरेशन अब तक अपने 25 हजार सदस्यों के खातों का विवरण तक नहीं जुटा पाई है।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे के अनुसार अभी तक सभी दिहाड़ी मजदूरों के नाम सलमान खान की फांउडेशन के पास पहुंचाए नहीं जा सके हैं। अब तक करीब 15 हजार लोगों के नाम और एकाउंट नंबर ईमेल के द्वारा भेजे गए हैं वहीं बाकी लोगों की जानकारी भेजी जानी बाकी है। सभी के पास संदेश समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण जानकारी जुटाने में दिक्कत आ रही है। इसके लिए सभी एसोसिएशन्स से जरूरतमंद लोगों के नाम मांगे गए हैं। जैसे जैसे नाम प्राप्त हो रहे हैं प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि सलमान खान की फाउंडेशन की तरफ से यह बात साफ कर दी गई है कि जब पूरे नाम आ जाएंगे तब सभी के खातों में सीधे धनराशि पहुंच जाएगी।
यशराज फिल्म्स ने भी 15 हजार लोगों के बीच 1.5 करोड़ रुपये बांटने का एलान किया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक यशराज फिल्म्स इंडस्ट्री में रोज़ कमाई करने वाले हज़ारों लोगों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क कर रही है जिन्हें इस वक़्त सहायता की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। ऐसे लोगों के बैंक अकाउंट का ब्यौरा पहले ही लिया जा चुका है। यश चोपड़ा फाउंडेशन की ओर से दान के रूप में पैसे इन ज़रूरतमंद लोगों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे जाएंगे ताकि इस तबके के लोगों तक पैसे जल्द-से-जल्द पहुंच सके और लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन हो सके। पता चला है कि सहायता के पहले चरण में यशराज फिल्म्स इन कामगारों और उनके परिवारों को 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।
इस बीच इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने भी अपने सभी सदस्यों को मेल कर उनके खातों की जानकारी मांगी है। फेडरेशन के सामने एक दिक्कत और भी है। उनके पास ये पता लगाने का कोई सिस्टम नहीं है कि उनके कितने सदस्य अब भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और कितने सिर्फ कार्ड बनवाकर घर बैठ गए हैं। गिल्ड का राहत कोष काम न आने के बाद गिल्ड और इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने मिलकर एक राहत कोष भी बनाया है।

अन्य समाचार