महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर आई है। यहां पांच दिन के एक बच्चे ने कोरोना को मात दे दी है। चेंबूर के इस बच्चे की दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उस समय वह केवल तीन दिन का था और देश में वायरस से संक्रमित होने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा था। अब उसकी दोबारा जांच करने पर बच्चे और उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फिर बच्चे की जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला होगा। बच्चे के पिता ने कहा, 'बुधवार को हमें कस्तूरबा लाए जाने के बाद हम तीनों (मां-बाप और बच्चा) के नमूने लिए गए थे। जिसकी गुरुवार को रिपोर्ट आई थी।' आज दोबारा होगी जांच
पिता ने बताया, 'डॉक्टर ने बताया है कि तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन शुक्रवार को दोबारा टेस्ट किया जाएगा। यदि वह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो डिस्चार्ज पर फैसला हो सकता है।' बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल निजी लैब द्वारा जिन नमूनों को पॉजिटिव बताया जाता है उनकी हम एक बार फिर से जांच करते हैं।
अस्पताल में मिला था कोरोना के बगल वाला बेड
नवजात के पिता ने अपने बच्चे को बेहतर इलाज दिए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, 'जिस अस्पताल में मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई थी वहां उसे कोरोना पॉजिटिव के बगल वाला बेड मिला था। जिसके कारण यह सब हुआ। फिलहाल बच्चे और पत्नी की हालत ठीक है। हमारी सरकार से अपील है कि बच्चे को बेहतर इलाज दिया जाए। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार निजी अस्पताल पर कार्रवाई हो।'
सील हुआ निजी अस्पताल
बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने फिलहाल उस निजी अस्पताल को सील कर दिया है जहां से बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 416 हो गई है।