Tata Sky अपने यूजर्स के लिया करे 10 वैल्यू एडेड सर्विसेज उपलब्ध

देश की लीडिंग DTH सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने कल शाम अपने यूजर्स को 10 वैल्यू एडेड सर्विसेज (VAS) फ्री में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. कंपनी के CEO हरित नागपाल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा की है

कंपनी के CEO ने अपने ट्वीट में कहा, Tata Sky की 10 सर्विसेज लॉक डाउन के दौरान फ्री में उपलब्ध रहेगी. इससे पहले भी Tata Sky ने अपने फिटनेस चैनल को यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराने का घोषणा किया था. इन सभी 10 वैल्यू एडेड चैनल्स में से फिटनेस के साथ-साथ रेसिपी, डांस आदि के चैनल्स हैं. ये चैनल्स यूजर्स को हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी व तेलुगू में उपलब्ध होंगे.
Tata Sky इस समय अपने यूजर्स को 600 से भी ज्यादा चैनल्स उपलब्ध करवा रहा है. कंपनी 91 HD चैनल्स के साथ देश की सबसे ज्यादा HD चैनल्स उपलब्ध कराने वाला सर्विस प्रोवाइडर है. Tata Sky के अतिरिक्त Airtel Digital TV यूजर्स को 84 HD चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं. कोरोनावायरस की वजह से पिछले एक हफ्ते से देशव्यापी लॉक डाउन है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. इसे देखते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स की वैधता एक्सटेंड कर दी है. DTH सर्विस प्रोवाइडर ने लोगों को घरों में रहने की वजह से मनोरंजन को बरकरार रखने के लिए ये ऑफर लेकर आई है.
Tata Sky की तरफ से जो वैल्यू एडेड चैनल्स (VAS) ऑफर किए जा रहे हैं उनमें डांस स्टूडियो, फन लर्न प्री-स्कूल, फन लर्न जूनियर, कूकिंग एंड क्लासरूम शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सर्विस प्रोवाइडर फिटनेस, स्मार्ट मैनेजर, जावेद अख्तर, ब्यूटी,ैवैदिक मैथ्स जैसे चैनल्स हिंदी व अंग्रेजी के अतिरिक्त तेलूगू में उपलब्ध करा रहा है. Tata Sky के ये चैनल्स 10 रुपये से लेकर 60 रुपये प्रति महीने में यूजर्स को उपलब्ध थे, जिसे अब लॉक डाउन के दौरान फ्री में देखा जा सकेगा.

अन्य समाचार