देश के सभी बैंक आज यानी शुक्रवार से सभी महिला लाभार्थियों के जन धन अकाउंट में हर महीने 500 रूपए जमा करेंगे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इन खातों में कुल तीन महीने की इंस्टॉलमेंट जमा की जाएगी. पिछले महीने सरकार ने घोषणा की थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन में गरीबों की मदद करेगी.
गुरुवार को अपने एक बयान में इंडियन बैंक के अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत, सभी बैंकों द्वारा महिला जन धन योजना के लाभार्थियों के अकाउंट में हर महीने 500 रुपये की राशि जमा करेंगे. यह पैकेज की पहली किस्त है जो शुक्रवार को सभी बैंक महिलाओं लाभार्थियों के अकाउंट में जमा करने जा रही हैं.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
अधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच सभी खातों में राशि ट्रांसपर की जाएगी. इसके बाद खाताधारक अपनी सुविधा के अनुसार अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए बैंक के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है. बैंकों से एक टाइम टेबल बनाने को कहा गया है, जिसके हिसाब से ही खाताधारक यह राशि निकाल पाएंगे. यह राशि बैंक मित्र या फिर रुपे कार्ड के जरिए एटीएम जाकर भी निकाली जा सकती है.
सरकार के इस कदम से करीब 20 करोड़ महिला खाताधारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है. सरकार इस योजना में 31,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जब महिलाओं के खाते में राशि जमा कराने की बात कही गई थी जब सरकार ने यह भी कहा था कि वह अप्रैल के पहले हफ्ते में पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में 2,000 रुपये ट्रांसपर करेगी, जिसमें 8.7 प्रतिशत किसानों को शामिल किया जाएगा.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे