लॉकडाउन के दौरान हर दिन बॉलीवुड के महानायकअपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ ऐसा शेयर करते हैं कि लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। गुरुवार को नौंवे दिन उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां शेयर कीं।
तो वहीं अब आज यानी शुक्रवार की प्रातः काल उन्होंने Coronavirus के विरूद्ध जंग लड़ने वाले चिकित्सक व पैरामेडिकल वर्कर्स के लिए सम्मान दिया है।
अमिताभ बच्चन ने एक कार्टून शेयर किया है जिसमें चिकित्सक व नर्स अपने सिर पर पृथ्वी रखे नजर आ रहे हैं। इसके साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी ही फिल्म का गाना, 'सारी संसार का बोझ हम उठाते हैं' लिखा है। अब इस ट्वीट को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। देखिए ये ट्वीट
बीते दिन अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखी थी जिसके जरिए उन्होंने अक्सर दूसरों पर उंगलियां उठाते रहने वालों पर तंज कसा। बच्चन ने लिखा कि 'उनका कार्य है बोलना, हमारा करना'। अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उनका एंग्री लुक नजर आ रहा है।
उनका कार्य है कहना , हमारा करना । वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का । बोलते इस लिए हैं , क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का । ये स्वभाव बुरा नहीं है ; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूँ । यदि वे बोलते ना , तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं ।
लगातार एक्टिव हैं अमिताभ बीते 10 दिनों से यानी लॉकडाउन होने के बाद से ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं व हर रोज एक-दो पोस्ट शेयर कर रहे हैं। बीते दो दिनों से वे अपने बाबूजी यानी हरिवंश राय बच्चन की कविताएं शेयर कर रहे हैं।