CoronaVirus: सदगुरु ने लोगों को दिया संदेश, कहा-'वायरस न जाति जानता है, न धर्म'

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार अभी तक कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुकी है जिनमें से एक सोशल डिस्टेंसिंग भी है. लोग लॉकडाउन में अपने घरों में बंद हैं और वायरस से बचाव के लिए हर जरूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच भारत में कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए लेखक और धर्म गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए लोगों के बीच इस मुश्किल दौर में प्यार और एकता का संदेश दिया है.महामारी को रोकने के लिए दिमाग से काम लेना होगा अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि वायरस न ही कोई जाति जानता है और न ही कोई धर्म. समाज में अपनी समस्याओं को धर्म के आधार पर बंटवारा न करें. वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी लोगों को एक होना पड़ेगा तभी इसमें जीत हासिल होगी. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों को बताया है कि इस महामारी को रोकने के लिए दिमाग से काम लेना होगा. ताकि हम हमारी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा माहौल दे सकें. उन्होंने कहा है हम सभी को एकसाथ खड़े होने की जरूरत है ताकि यह महामारी किसी आपदा में न बदल जाएं. The virus knows no caste, creed or religion. Let us not compound our problems by creating divisions in society on the basis of religion. Every citizen must commit to ensure the spread of the virus is limited. Let us unite to #BeatTheVirus. -Sg pic.twitter.com/8acXVkzrhl — Sadhguru (@SadhguruJV) April 2, 2020 सदगुरु ने लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही जानकारी लेने के लिए करें न कि लोगों में टेंशन बढ़ाने के लिए. सोशल मीडिया के जरिए अफवाह न फैलाएं और न ही इस वायरस के फैलाव के लिए किसी धर्म या जाति को जिम्मेदार न ठहराएं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो उन हजारों लोगों को जागरूक करेगा जो कोरोना वायरस को किसी जाति या धर्म विशेष के साथ जोड़ रहे हैं.

The virus knows no caste, creed or religion. Let us not compound our problems by creating divisions in society on the basis of religion. Every citizen must commit to ensure the spread of the virus is limited. Let us unite to #BeatTheVirus. -Sg pic.twitter.com/8acXVkzrhl

अन्य समाचार