बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना से बिहार में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं अब तक इस बिमारी से 29 लोग संक्रमित हो गए हैं. बिहार सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. बिहार सरकार ने हेल्प लाइन न. से लेकर जानकारी लेने वालों तक के पैसे देने की बात कही है. इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है. जहां दो लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. वहीं हजारों लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में दिल्ली मरकज से बिहार आए लोग अपनी पहचान छिपा रहे हैं.
दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से बिहार लौटे 55 लोगों ने बिहार सरकार की निंद उड़ा दी है. बिहार सरकार की स्पेशल टीम इन लोगों की तलाश कररही है. इसी दौरान पता चला है कि ये लोग पटना में कही छिपे हुए हैं. आपको बता दें कि पटना पुलिस इन लोगों को बुधवार की रात से ही खोज रही है. अभी तक लोगों की तलाश जारी है. अब इन लोगों ने अपना मोबाइल न. भी बंद कर दिया है. तबगीली जमात में लोगों के होने की खबर जैसे ही मीडिया में आई थी उसके बाद से बिहार समेत देश में कोरोना पॉजिटिव और मौ-तों की संख्या में इजाफा हुआ है. बिहार सरकार इन लोगों को खोज रही है.
मरकज जमात शामिल हुए 112 लोग बिहार लौटकर आए थे. इसकी सूचना जब बिहार सरकार को मिली तो मानों हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि अबतक 12 लोगों की पहचान हुई है. बाकी कुछ लोग बिहार के बाहर ही ठहरे हुए हैं. ऐसे में 55 लोगों के बिहार में होने की बात कही जा रही है. बिहार सरकार इन लोगों की पहचान कर रही है. इस बावत जो जानकारी स्वास्थ विभाग को सौंपी गई है. उसमें 70 प्रतिशत मोबाइल बंद आ रहा है. और जिन नंबरों पर बात हो रही है वे इसको लेकर जानकारी नहीं दे रहे हैं. पुलिस उन बंद नंबर की पड़ताल कर रही है कि इन नंबर का आखिरी लोकेशन कहा था उसके बाद से इनकी खोज शुरु हो जाएगी.