कोरोना संकट: जोधपुर में ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है
राजस्थान में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जोधपुर रेलवे डिवीजन ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है। जोधपुर वर्कशॉप के डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ललित शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पूरे भारत में 5000 कोच बनाने का फैसला किया है। जोधपुर में 150 कोच बनाने का निर्देश दिया गया है।
गुजरात के गोधरा में 78 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत
गुजरात के गोधरा के एक 78 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति का कल रात निधन हो गया, उनका वडोदरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वडोदरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उदय तिलवत इस बात की पुष्टि की।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करेगी योगी सरकार, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
Uttar Pradesh Government has issued orders that strict action will be taken under the National Security Act (NSA) against those who attack police personnel anywhere in the state during #CoronavirusLockdown.
गोवा में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 6 हुई
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा में एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्होंने मोजॉम्बिक और केन्या की यात्रा की थी। गोवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 6 हो गई है।
One more person has tested positive for #Coronavirus in Goa, he has travel history to Mozambique and Kenya: Goa Health Minister, Vishwajit Rane (File pic)Number of COVID-19 positive cases in Goa are now 6. pic.twitter.com/uQlTfcOjIq
वीडियो संदेश में पीएम बोले- इस रविवार कोरोना को दें चुनौती, रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए दीये जलाएं
देश में कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने देश की जनता को वीडियो संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को कोरोना वायरस को चुनौती दें। उन्होंने जनता से अपील की कि रविवार को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए दीये जलाएं। पीएम मोदी ने कहा, "कोरोना संकट के बीच जिस तरह से लोगों ने सरकार का साथ दिया है, वह अभूतपूर्व रहा है। लोगों ने जैसे साथ दिया है, उससे यह साफ हो गया है कि देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकता है।"
# PM Modi: I also appeal to people to avoid gathering anywhere during this period (on 5th April at 9 PM). You don't have to go out on the streets and in the colonies, but do it from your doorsteps and balconies. pic.twitter.com/QX2fH91wzf
कोरोना संकट के बीच देश को वीडियो संदेश दे रहे हैं पीएम मोदी
# via ANI FB: Prime Minister Narendra Modi shares a video message with the nation. (Courtesy: DD) https://t.co/s6NjZ0Ry3Q pic.twitter.com/lRciRoefyQ
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में दो नर्सिंग अधिकारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में दो नर्सिंग अधिकारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक अप्रैल को पॉजिटिव आए इस संस्थान के डॉक्टर के साथ यह संपर्क में थे।
Delhi: Two nursing officers at Delhi State Cancer Institution have tested positive for #COVID19. They have contact history with the doctor of the institution who tested positive on 1st April.
राजस्थान: बिकानेर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तब्लीगी जमात में लिया था हिस्सा
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बीकानेर के दो लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। राजस्थान में अब कोरोना के मामलों की संख्या 140 हो गई है इसमें दो इटली के नागरिक और 16 तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग शामिल।
Two persons in Bikaner, who attended Tablighi Jamaat event in Delhi, have tested positive for #COVID19. Total number of cases stands at 140 in Rajasthan, including 2 Italians&16 attendees of #TablighiJamaat in Delhi: State Health Dept https://t.co/KTWD6pwnnc
कोरोना संकट के बीच थोड़ी देर में पीएम मोदी देश को देंगे वीडियो संदेश
देश में कोरोना लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी थोड़ी ही देर में देश को वीडोयो संदेश देंगे।
In a short while from now, at 9 AM, will be sharing a video message for the people of India. Do watch.
उत्तर प्रदेश: आगरा में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, तब्लीगी जमात में हुए थे शामिल
6 persons out of 28 people from Agra who attended Tablighi Jamaat event in Delhi's Nizamuddin Markaz, have tested positive for #COVID19. Total number of positive cases rises to 18 in Agra, of which 8 have been discharged: Prabhu N Singh, District Magistrate Agra
मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, डॉक्टर पाया गया पॉजिटिव
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, आज उनका टेस्ट किया जाएगा। धारावी में जिस बिल्डिंग में वो मरीज रहता है उसको बीएमसी ने सील कर दिया है।
One more #COVID19 case confirmed in Dharavi,Mumbai.A 35-yr-old doctor has tested positive.His family put in quarantine,they'll be tested today for #Coronavirus.Brihanmumbai Municipal Corporation tracing his contacts.Building where he resides in Dharavi sealed by BMC.#Maharashtra
पीएम मोदी सुबह 9 बजे देश को देंगे वीडियो संदेश
Prime Minister Narendra Modi to share a video message at 9 AM today. pic.twitter.com/kaOAFqbHmK
राजस्थान में कोरोना वायरस के पांच नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 138 हुई
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, टोंक में 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, ये कोरोना मरीजो के करीबी हैं (जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे)। राजस्थान में मामलों की संख्या अब 138 है इसमें 2 इटली के नागरिक और 14 तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं।
अमेरिका में कोरोना से कोहराम, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1169 लोगों की मौत, मरने वालों का आकंड़ा 6000 के पार
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। अमेरिका में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 1169 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अमेरिका में मौत का आंकड़ा 6000 के पार पहुंच गया है।
US virus deaths hit new daily high of 1,169 in 24 hours, Johns Hopkins University: AFP news agency #COVID19