कोरोना वायरस से इस समय दुनिया परेशान है इस पर काबू पाने के लिए भारत ने पूर्ण रूप से लॉक डाउन घोषित कर दिया है।
इससे संबंधित कई हेल्पलाइन और वेबसाइट इन स्टेप्स की गई है जो आपको इस वायरस के बारे में अपडेट रखेगी वहीं भारत सरकार ने 'आरोग्य सेतु 'नाम की एक कोरोनावायरस ट्रैकिंग एप लॉन्च की है इसे स्टेबल वर्जन में भी लॉन्च कर दिया गया है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है गूगल ऐप के बारे में बताया गया है इस ऐप का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की पहल को आगे बढ़ाना है इसके जरिए लोगों को कोविड 19 से संबंधित जोखिम बेस्ट प्रैक्टिसेज और सलाह के संबंध में सूचना देना है।
हम आपको आरोग्य एप को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
1 आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'आरोग्य सेतु 'एप को डाउनलोड करना है इसके बाद ऐप को ओपन करें इसके बाद अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है इसके बाद अब आपके सामने ऐप परमिशन का पेज ओपन होगा इसमें आपको नीचे दिए गए i agree पर टाइप करना है इसके बाद जो पेज होना ओपन होगा उसमें आपको रजिस्टर नाउ पर टाइप करना होगा।
इसके बाद आपको कुछ स्क्रॉल्स दिखाए जाएंगे इसके skip कर दें इसके बाद आपसे लोकेशन का एक्सेस मांगा जाएगा इसे डेनी ना करें इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर आपके पास ओटीपी आएगा इस एंटर कर दें इसके बाद आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी उन्हें फील कर सबमिट पर टाइप कर दें।
अब जो पेज ओपन होगा उसमें आप का रिस्क लेवल देखा जाएगा साथ ही नीचे की तरफ covid 19 और सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा जैस की हमने बताया कोवीड 19 के बारे में ज्यादा जानकारी इसके लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं समेत सेफ्टी मानकों जानकारी भी दी गई है यह एक भारत सरकार की आधिकारिक एप है।