निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोगों की बात करें तो पिछले 48 घंटों में 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनके बारे में कई बातें कही है इन्होंने इनको आतंकवादी घोषित कर दिया और कहा कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करना हैं ?
कोरोना का प्रकोप भारत में तगड़ा चल रहा है ,निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था जिसमें कोरोनावायरस के काफी मामले सामने आए हैं ,परसो के दिन में ही 437 नए मामले दर्ज हुए हैं, बताया गया कि यहां पर 9000 के करीबन लोग शामिल हुए थे जिसमें से 7600 भारतीय जबकि 1300 विदेशी थे।
BJP नेता कपिल मिश्रा ने तबलीगी जमात के लोगों को आतंकी घोषित किया और इन्होंने कोराना फैलाने का आरोप भी लगा दिया हैं, कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,"तबलीगी जमात के लोगों ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों की कर्मचारी और डॉक्टरों पर थूकना चालू किया ,इससे साफ़ समझ में आता है कि यह पुरे देश में कोरोना फैलाना चाहते हैं और सबको मारना चाहते हैं अब इनका आतंकवादियों के तरीके से इलाज करना चाहिए।
निजामुद्दीन मरकज में परसो के दिन में 437 से ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए हैं सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु के देखने को मिला है यहाँ 190 लोग पॉजिटिव मिले हैं, आंध्र प्रदेश के बारे में बता दें कि यहां 71 लोग ,दिल्ली के 24 ,तेलंगाना में भी बहुत संक्रमित हुए हैं, दस असम के ,पांच पांडिचेरी के मामले सामने आ चुके हैं।
भारत में कोरोनावायरस के बारे में बता दें कि 2069 संक्रमित मिले जिसमे से 151 लोगों को रिकवर कर लिया गया, 53 लोगों की मौत हो चुकी है।