सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह की मौत के 5 दिन बाद सलीम खान ने खोला राज, बताया कैसे गई जान

सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का 28 मार्च को निधन हो गया था. अब्दुल्ला पिछले कुछ समय से बीमार थे. अब्दुल्लाह की मौत की खबर से हर कोई शोक में डूब गया. अब्दुल्लाह की मौत के 5 दिन बाद सलमान के पिता ने उनकी मौत से जुड़ा राज खोला है.

सलीम खान ने बताया कि अब्दुल्लाह डायबिटीज के पेशेंट थे. उनकी तबीयत लगातार खराब रहती थी. उनके ऊपर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा था. इस वजह से उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई. अब्दुल्लाह का 6 महीने पहले एक्सीडेंट हुआ था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वह कुछ दिन पहले ठीक हो गए. लेकिन उनकी सेहत में फिर गिरावट आने लगी. डॉक्टर तो पहले ही कह चुके थे कि उनके पास बहुत कम समय है. अब्दुल्लाह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. अब्दुल्ला की मौत से सलमान बहुत दुखी हुए थे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर खेद व्यक्त किया था. उन्होंने अब्दुल्लाह के साथ एक तस्वीर शेयर पर लिखा- तुम हमेशा याद आओगे. बता दें कि अब्दुल्लाह सलमान की बुआ के पोते हैं. वह 38 साल के थे. सलमान और अब्दुल्ला के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. सलमान इस वजह से बहुत ज्यादा दुखी हैं.

अन्य समाचार