नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन (lockdown) की वजह से सभी ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है। ऐसे में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव नजर आ रहे हैं या फिर टीवी सीरियल्स देख कर अपना टाइम पास कर रहे हैं। इसी बीच दर्शकों ने सरकार से पौराणिक सीरियल ' रामायण' (Ramayan) और ' महाभारत' (mahabharat) को दोबारा टीवी पर टेलीकास्ट करने की मांग भी की थी जिसे सरकार ने पूरा भी किया।
एक बार फिर सुनील-कपिल की जोड़ी करेगी कॉमेडी वहीं टीवी के दर्शकों के लिए एक और खुशी की लहर दौड़ उठेगी जब उन्हें पता चलेगा कि टीवी की मशहूर जोड़ी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर से कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। दरअसल, कुछ दिन पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं जिसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था। ऐसे में फैंस इस जोड़ी को बेहद मिस कर रहे थे और सोशल मीडिया पर दोनों को फिर से साथ में देखने की मांग की थी, लेकिन अफसोस ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया।
OPD बंद है तो न हों परेशान, टेलीफोन के जरिए मिलेगा इलाज!
कपिल शर्मा ने किया यह फैसला वहीं अब फैंस की है ख्वाहिश पूरी होती हुई नजर आ रही है। जी हां, कपिल शर्मा ने यह फैसला लिया है कि 21 दिनों के लॉक डाउन में वह 'दी कपिल शर्मा शो' (the Kapil Sharma show) के पुराने एपिसोड्स को दोबारा टेलीकास्ट करेंगे। ऐसे में फैंस एक बार फिर गुत्ती, मशहूर गुलाटी, और रिंकी भाभी के किरदार एंजॉय कर पाएंगे।
सलमान पर टूटा दुखों का पहाड़, भतीजे के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल
शक्तिमान को भी री टेलीकास्ट करने की हुई मांग आपको ये भी बात दें कि 'रामायण' और 'महाभारत' के बाद लोगों ने 'शक्तिमान' (shaktimaan) को भी दोबारा दिखाने की मांग कर डाली है। इसके अलावा शाहरुख खान (shahrukh Khan) का पहला टीवी सीरियल 'सर्कस' (circus) का भी प्रशासन शुरू हो चुका है। 28 मार्च से यह शुरू हो चुका है जो कि हर रोज 8:00 बजे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होता है।
आपको बता दें कि ये शाहरुख खान का पहला टीवी शो था जोकि साल 1989 में पहली बार टेलिकास्ट हुआ था। ऐसे में फैंस के लिए 30 साल पुराने शाहरुख खान को देखना बेहद एंटरटेनिंग होगा। वहीं इस शो में शाहरुख खान के अलावा रेणुका शहाणे और आशुतोष गोवारिकर भी नजर आए थे।