अरवल : आपदा की घड़ी में लोक सेवक और जन प्रतिनिधि के साथ समाज के प्रबुद्ध लोग देखें कि कहीं कोई भूखा तो नहीं सो रहा है। लॉकडाउन में अपने घर में रहे हैं लेकिन पड़ोसी, राहगीर और जरूरतमंदों का भी ख्याल रखने की का वक्त है। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने गुरुवार को एसपी राजीव रंजन के साथ सदर प्रखंड के कोनिका महादलित टोले में जाकर कही। राशन का पैकेट लेकर गए डीएम ने जरूरतमंदों को भेंट किया। दोनों अधिकारी लोगों के घर-घर जाकर राशन का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को कोई चिता करने की जरूरत नहीं है। सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संकल्पित हैं। कहीं भी राशन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की बात कहते हुए कहा कि यदि कोई बाहर से आता हो तो इसकी जानकारी स्थानीय थाने तथा हेल्प लाइन नंबर पर दें ताकि उनलोगों की जांच कराई जा सके। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने ग्रामीणों से नियमित रूप से हाथों की साफ-सफाई तथा घरों एवं आसपास के गलियों को साफ रखने की सलाह दी।
साबुन व मास्क किया वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस