आरा। भोजपुर जिला में कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं होने की खबर से इस बीमारी के संक्रमण से आशंकित लोगों को राहत मिली है। भोजपुर सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा ने बताया कि कोरोना की संभावना वाले कुल 12 मरीजों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट में सभी परिणाम निगेटिव आए हैं। इधर रोज की तरह गुरुवार को भी सदर अस्पताल में कोरोना के संभावित मरीजों का मेडिकल टेस्ट किया गया। सदर अस्पताल में उपलब्ध दो उपकरणों के जरिए थर्मल स्क्रीनिग से की जा रही जांच के दौरान ओपीडी की पहली पाली में 132 लोगों समेत दूसरी पाली में खबर लिखे जाने तक लगभग 150 मरीजों की जांच हो चुकी थी। इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी अधिकांश मरीजों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
----------
आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती दो महिला कांस्टेबल पहले से बेहतर:
मंगलवार से सदर अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती दो महिला कांस्टेबलों की स्वास्थ्य स्थिति अब पहले से बेहतर है। इस आशय की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना के संभावित अथवा संपुष्ट मरीजों के लिए दो आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं। एक वार्ड में 10 तथा दूसरे में 06 बेड की सुविधा है। मंगलवार से आइसोलेटेड वार्ड में दो महिला कांस्टेबल भर्ती भर्ती हैं, जिन्हें बुखार की शिकायत थी। अब दोनों की स्वास्थ्य स्थिति पहले से बेहतर हैं। जबकि शुक्रवार से सोमवार तक इन वार्डों में कोई मरीज भर्ती नहीं था। इधर गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने आए मामूली बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।