अररिया। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथराबाड़ी में बने क्वारंटाइन सेंटर से भागे आधा दर्जन लोगों पर सीओ अरविद कुमार अजीत ने प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है। सीआइ सह हल्का कर्मचारी कमरूल होदा ने जोकीहाट थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आवेदन के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथराबाडी में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है जिसमें पथराबाड़ी पंचायत के बाहर से आये मजदूरों को ठहराया गया है ताकि कोरोना की रूटीन जांच हो सके। इस सेंटर पर सोलह मजदूर ठहरे थे। लेकिन गुरुवार की दोपहर आधा दर्जन लोग बिना सूचना के क्वारंटाइन सेंटर से भाग गये। सेंटर से जो लोग गायब हैं वे सभी पथराबाड़ी पंचायत वार्ड नंबर नौ के लोग हैं। जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखा गया है उनमें मोमताज, रिजवान, मोहीद, मरगुब, मासूम तथा राशिद शामिल हैं। नुरूल होदा ने राष्ट्रीय आपदा अधिनियम अंतर्गत सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई जारी था। जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गायब लोगों की पुलिस छानबीन में जुट गई है। उधर गांव के लोगों में इस घटना से चिता बढ़ गई है।
फारबिसगंज शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस