अरवल : हाथ धोने का साबुन रखते हैं? एक दे दीजिए। डेटॉल है क्या? कितना दाम है? दाल का भाव क्या है? स्थानीय बाजार में कुछ इसी अंदाज में अरवल के अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह खरीदारी करते देखी गई। बाजार में कानों-कान खबर फैल गई कि एसडीओ खुद दुकानों पर खरीदारी करने जा रही है। बाद में दुकानदारों से आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जानकारी हासिल की।
एसडीओ ने चेतावनी दी कि दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही सामग्री बेचें। दुकान के पास मौजूद ग्राहकों से भी उन्होंने खरीदे गए सामाग्रियों की मूल्य की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि डेटॉल साबुन, हैंडवॉश समेत अन्य आवश्यक सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसी भी सामग्री की कालाबाजारी करने की कोशिश की गई तो संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सामानों की बिक्री के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने का भी निर्देश दिया।
साबुन व मास्क किया वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस