जमुई। चैत्र मास के नवमी तिथि को जिले भर में बजरंगबली की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन कर पूजा अर्चना की। साथ ही ध्वजारोहन कर कोरोना वायरस से निजात दिलाने की प्रार्थना की।
शहर के कचहरी चौक स्थित हनुमान मंदिर, डीएम आवास के समीप गणपति मंदिर, पंच मंदिर, महाराजगंज चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, पुरानी बाजार स्थित दुखहरण शिव मंदिर में ध्वजारोहण व पूजा-अर्चना की गई।
--
खैरा : प्रखंड के बड़ीबाग बजरंगबली मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ पूजा अर्चना किया गया।
--
गिद्धौर : प्रखंड के गिद्धौर, सेवा, रतनपुर, मौरा, गंगरा, कुमरडीह, खड़हुआ सहित अन्य गांवों में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा कर अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण किया। राजमहल रोड अवस्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं ने लाल विजय पताका का ध्वजारोहण कर संकट मोचन हनुमान की पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रीश्री महावीर दल व्यायामशाला समिति के कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार चिक्कू की अगुआई में ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया।
--
झाझा : प्रखंड एवं शहर क्षेत्र अंर्तगत रामनवमी पर्व कोरोना वायरस के भय के बीच लोगों ने मनाया। इस दौरान मंदिर प्रागंण में भीड़ नहीं के बराबर देखने को मिली। ऐसे सभी हनुमान मंदिरों को सजाने एवं रंग-रोगन का कार्य किया गया था। लॉकडाउन रहने के कारण कई जगहों पर दंडाधिकारी के साथ विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कोरोना वायरस को लेकर रामनवमी के मौके पर होने वाले अखाड़े की अनुमति पुलिस-प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने के कारण कहीं भी अखाड़ा नहीं खेला गया।
--
लक्ष्मीपुर : गुरुवार को पनोट महावीर मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। हालांकि मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद समाजसेवी रणजीत सिंह व चंद्रशेखर सिंह ने ग्रामीणों को घर में रहने के लिए जागरूक किया।