अरवल : अरवल जिले में बाहर से आए लोगों की सतत जांच की जा रही है। अब तक जिले में जांच की दौर से गुजरने वाले बाहरी लोगों की संख्या बढ़कर 1709 पहुंच गई है।
कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के निर्देश पर बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें पहले जांच कराया जा रहा है। जिस व्यक्ति में संक्रमण का कोई लक्षण पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों में अधिकांश लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 2199 लोग दूसरे प्रदेश से तथा 73 लोग विदेश से आए हैं। बाहर से आने वाले लोगों में से 1709 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजीटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों, चौकीदारों, राजनीतिक दल के लोगों तथा समाज के प्रबुद्ध जनों को बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। सभी लोग अपने-अपने कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि यहां लॉकडाउन का अनुपालन भी लोग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लोग इसके अनुपालन कराने को लेकर निगरानी करने में लगे रहते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस