संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज): इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने 12 लोगों को रोक लिया। भारत से नेपाल जाने के क्रम में बुधवार रात को सभी 12 लोगों को पूछताछ के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में टप्पू पीएचसी प्रभारी डॉ. टी.एन. रजक ने बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं। दिघलबैंक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने आश्रय स्थल में सबों को आइसोलेशन में रखा गया है।
इसके अलावा दो दिन पूर्व भी चार नेपाली नागरिक को सीमा पर रोका गया था। अबल आश्रय स्थल में कुल 16 नेपाल के नागरिक हैं, जो अपने घर से दूर भारत के अलग-अलग राज्यों में रोजी रोटी कमाने गए थे। लॉकडाउन के बाद रास्ते में फंसे होने के बाद किसी न किसी माध्यम से घर लौटते वक्त नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों द्वारा रोक लिया गया। आश्रय स्थल में मौजूद तुलसी प्रसाद, संतोष तमांग, विवेक परीदार, खगेन्द्र बहादुर नेपाली, सुमन भुसाल, पदम तमांग, चंदन तमांग, विकाश तमांग, उत्तम कुमार विश्वकर्मा, युवराज उप्रेती, धक बहादुर व अन्य सभी नेपाल के झापा जिला के रहने वाले हैं।
41 की हुई जांच, छह का रिपोर्ट नेगेटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस