खुद भी घरों को कर सकते हैं सैनिटाइज

मधेपुरा। कोरोना से बचाव के लिए घरों को खुद भी सैनिटाइज किया जा सकता है। घरेलू सामान की मदद से घरों को सैनिटाइज कर कोरोना वायरस को रोका जा सकता है। कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति के खांसने, छींकने अथवा हाथों के माध्यम से यह फैल सकता है। अलग-अलग जगहों पर यह वायरस 24 से 36 घंटों तक सक्रिय रह सकता है। ऐसे में इस वायरस के प्रकोप को खत्म करने में घरों मुहल्लों को सैनिटाइज करना बेहतर है। सैनिटाइज करने में भी अधिक परेशानी नहीं है। कुछ घरेलू सामानों की मदद से घर को सैनिटाइज किया जा सकता है। वहीं लोग घरों के अलावा अपने आसपास के क्षेत्रों मुहल्लों को भी खुद से सैनिटाइज कर सकते हैं। सैनिटाइज करने में ब्लीचिग पावडर, फिनायल, डिटॉल एवं मच्छर भगाने वाली लिक्विड कारगर है। इसे खेतों में कीटनाशक छिड़काव करने वाले गैटोर मशीन की सहायता से किया जा सकता है। गैटोर मसीन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में छोटे स्प्रे करने वाली कोई बोतल से भी काम चलाया जा सकता है।


कैसे करें खुद से सैनिटाइजेसन
शहर के वरीय चिकित्सक व आइएमए के प्रमंडलीय सचिव डॉ. एसएन यादव ने बताया कि एक लीटर पानी मे तीन चमच ब्लीचिग पावडर मिलाकर घोल देना है। इसी घोल से घर के फर्श पर पोंछा लगाया जा सकता है। वही खिड़की दरवाजे आदि पर कपड़े से पोछें या स्प्रे करें। ऐसा करने से अगर घर मे किसी व्यक्ति अथवा सामानों के साथ कोरोना वायरस आ भी गया होगा तो वह खत्म हो जाएगा। बस यह ध्यान रखना है कि अगर कपड़े से पोछा लगाया गया है तो उस कपड़े को ऐसे जगह फेंकना चाहिए जिसका पुन: कोई इस्तेमाल न कर सकें। वही डिटॉल एवं फिनायल का भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं गैटोर ज्यादा जगह को अगर सैनिटाइज करना हो तो गैटोर मशीन की सहायता लिया जा सकता है। गैटोर मसीन में पानी भरकर क्षमतानुसार डिटॉल, फिनायल एवं ब्लीचिग पावडर मिलाकर उससे स्प्रे करना है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार