साबुन व मास्क किया वितरण

अरवल : प्रखंड क्षेत्र के परियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंदी पासवान ने घर- घर जाकर लोगों के बीच साबुन तथा मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को घर में रहने की सलाह दी। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि लॉकडाउन के अनुपालन से ही कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित रूप से हाथ धोने की बात कहते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर से आते हैं उनकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच जरूरी है। ग्रामीणों की जानकारी से ही उनलोगों की जांच हो सकती है। मुखिया प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी अनाज समेत अन्य जरूरत की सामाग्रियों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिसे भी इन सामाग्रियों की जरूरत महसूस हो वे लोग मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

अरवल में जांच कराने वालों संख्या 1709 पहुंची यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार