किशगनंज के युवक की केरल में संदिग्ध मौत

संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज) : पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया पंचायत अंतर्गत खामीगड़ा गांव के एक युवक की केरल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव गुरुवार को सुबह रस्सी के फंदे से एक पेड़ पर लटका मिला। घटना के संबंध में मृतक के मामा देवीलाल ने बताया कि मौत कैसे हुई, फिलहाल केरल पुलिस इसकी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। रसिया पंचायत के मुखिया सुकुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों ने मृतक के पंचायत निवासी होने का प्रमाण पत्र मांगा गया, जो दे दिया गया है। दु:खद घटना है।

41 की हुई जांच, छह का रिपोर्ट नेगेटिव यह भी पढ़ें
मृतक बीरेंद्र कुमार सिंह (22) पिता बाबू लाल केरल के पालघाट जिले के कांजीकोट में रहकर मैट (गद्दा) बनाने वाली एक कंपनी में काम करता था। घटना की जानकारी उसके केरल में साथ काम कर रहे साथियों ने मोबाइल पर घरवालों को दी। बताया जाता है कि बुधवार को सुबह नौ बजे मृतक बीरेंद्र कांजीकोट स्थित किराए के मकान से बाहर निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसके साथियों ने उसके मोबाइल पर कॉल लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। बाद में काफी देर तक उक्त युवक की तलाश उसके दोस्तों ने की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह निकट के ही एक पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका युवक का शव मिला, जिसे देखते ही उसके दोस्तों के होश उड़ गए। उसके दोस्तों ने केरल के स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार