आरा। भोजपुर में कोरोना के एक संदिग्ध की गुरुवार की देर शाम मौत हो गई। 38 वर्षीय मृतक आरा टाउन थाना क्षेत्र का निवासी था। इधर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि मृतक के ब्लड सैंपल को जांच के लिए एनएमसीएच, पटना भेजा जाएगा। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। दूसरी ओर स्वजनों के अनुसार बीते दो-तीन दिनों से वह खांसी और बुखार से पीड़ित था। मृतक के स्वजनों ने पहले उसे दवा दुकान से दवा खरीदकर खिलाया था। गुरुवार को अचानक जब उसकी हालत खराब हो गई तो वे उसे पहले सदर अस्पताल के आउटडोर में जांच कराया, जहां डाक्टरों ने उसे होम क्वारंटाइन की सलाह के साथ आवश्यक परामर्श देकर घर भेज दिया था। पर घर पहुंचते ही उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। उसे सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होने लगी। जिसके बाद स्वजन दुबारा उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे एक इंजेक्शन देने के साथ एनएचसीएच रेफर कर दिया। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते हीं सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, सदर एसडीपीओ अजय कुमार एवं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मृतक के स्वजनों से पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ के क्रम में स्वजनों ने बताया कि मृतक लॉकडाउन के बाद से घर पर ही था।
-----------
मौत के कारणों की जांच को टीम गठित: डीएम
मौत मामले में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि उस व्यक्ति की मौत कोरोना से हीं हुई है। जब तक इस मामले में जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाता है कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वैसे जो जानकारी मिली है उसके आधार पर मौत के कारणों की सभी स्तरों पर जांच के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश के नेतृत्व में जांच टीम बना दिया गया है। जांच दल मृतक के घर जाकर पूरी तहकीकात करेगा। उन्होंने कहा कि मृतक का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।