प्रदेश में तबलीगी जमात के 183 सदस्यों की पहचान हुई

जयपुर (jaipur) . कोरोना संकट को हल करने में लगी केन्द्र और राज्य सरकारों की परेशानी दिल्ली मरकज में हुई तबदीली जमात की मीटिंग ने देश के सभी राज्यों की मुश्किल और बढ़ा दी. तबदीली समाज के लोग सभी प्रदेशो के साथ राज्य के 13 जिलो में पहुंच गए है जिनकी तलाश में राजस्थान सरकार (Government) की पुलिस (Police) ने करीब 183 सदस्यों को सत्यापित किया है.

12 वर्षीय बालक ने गुल्लक तोडक़र मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए 2 हजार
पुलिस (Police) महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इन लोगों ने झुंझुनू, दौसा, अलवर, टोंक, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, जोधपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चूरू और जयपुर (jaipur) शहर में प्रवेश किया है. सिंह ने कहा, यह संभव है कि अन्य राज्यों से यहां आने वाले तबलीगी सदस्य भी दिल्ली में मरकज के संपर्क में आए हों. जिला मजिस्ट्रेटों और जिला पुलिस (Police) अधीक्षकों को इन लोगों की स्क्रीनिंग के लिए निर्देश जारी किए गए है. इसके अलावा इन्हें चिकित्सा आइसोलेशन व एकांतवास में रखने के लिए भी कहा गया है सिंह ने कहा कि राजस्थान के ऐसे निवासियों की पहचान करने के लिए गहन जांच की गई है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात में भाग लेने गए व अन्य सदस्यों के संपर्क में आए और फिर राज्य लौट आए. हालांकि, राजस्थान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान के प्रत्येक नागरिक की स्क्रीनिंग कराने के आदेश दिए हैं.

अन्य समाचार