सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर नोरा फतेही ने ट्रिलर्स को दिया ये करारा जवाब

अभिनेत्री नोरा फतेही का मानना है कि वह 'मीम्स क्वीन' हैं व उन्हें सोशल मीडिया पर अपने मीम्स देखकर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मैं मीम्स क्वीन हूं. मैं तो इन्हें अपनी स्टोरीज में भी पोस्ट करती हूं. इसलिए मीम्स का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता है क्योंकि इनका स्वभाव ही मजेदार होता है व मैं इन्हें इसी हिसाब से लेती हूं. मेरे अंदर कॉमेडी की एक प्रवृत्ति है.'

नोरा बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने के लिए कनाडा से हिंदुस्तान आईं. इसके बाद उन्होंने 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवंस' व 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' जैसी फिल्मों में कार्य भी किया, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई.
इसके बाद वह 'बिग बॉस' व 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के गाने मनोहरी में दिखीं व उनकी भाग्य बदल गई. लोग नोरा को पहचानने लगे. बीते दिनों 'दिलबर' ('सत्यमेव जयते') व 'ओ साकी साकी' ('बाटला हाउस') जैसे गानों पर अपने डांस से नोरा ने खूब शोहरत हासिल की.
नोरा आखिरी बार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ बड़े पर्दे पर नजर आईं, जिसमें श्रद्धा कपूर व वरुण धवन जैसे कलाकार भी थे. नोरा ने 'स्टारी नाइट्स जेन वाय' के एक एपिसोड में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया. हिंदुस्तान में इसे जी कैफे पर प्रसारित किया जाता है.

अन्य समाचार