आरा। भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलाऊर गांव में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार व गोली के साथ तीन बदमाशों को रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर उनके मंसूबों के बारे में पता लगा रही है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा कि उदवंतनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाऊर गांव में हथियार के साथ तीन लोग एक दलान के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक पकड़े गए सदस्यों के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल, दो गोली, एक पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मोहन चौधरी, राजा बाबू तथा मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए सदस्यों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है। इधर, उदवंतनगर थानाध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि गिरफ्तार अरविद चौधरी उर्फ राजा बाबू तथा मुन्ना चौधरी दोनों पहले से आर्म्स एक्ट के केस में दागी रहे है। साल 2016 में राजा बाबू जेल गया था। पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरा-बक्सर के कोरोना मरीजों के लिए दानापुर में बन रहा रेलवे आईसोलेशन वार्ड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस