बक्सर : लॉकडाउन के प्रभाव से खेतीबाड़ी को बचाने के लिए सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है। अन्य प्रदेशों से बक्सर आने वाले हार्वेस्टर चालकों की परेशानियों को दूर करने के लिए कृषि विभाग की अनुशंसा पर परिवहन विभाग को उनके लिए पास निर्गत करने को कहा गया है। जिला कृषि विभाग ने पंचायत कृषि समन्यवक से हार्वेस्टर ड्राइवर का ब्यौरा मांगा है।
व्यौरे में जरूरतमंद किसानों को हार्वेस्टर मालिक तथा चालक व खलासी का आधार संख्या मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। गौरतलब हो कि बक्सर जिला में करीब 75 फीसदी ड्राइवर तथा खलासी उतर प्रदेश व पंजाब से आते है। लॉक डाउन से कोई भी ड्राइवर अभी तक नही आ पाए है। इससे गेंहू की कटाई प्रभावित होती दिख रही थी। हार्वेस्टर मालिक के मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह में गेहूं की कटाई शुरू हो जाती है। कटाई होने से पहले हार्वेस्टर की साफ सफाई में भी एक-दो दिन लग जाता है। जिला कृषि विभाग से जारी किये गए पत्र में बताया गया है कि गेहूं की कटाई में मशीनों का प्रयोग अधिक किया जाए। जबकि गेंहू की कटाई मजदूरों से कम काम लिया जाए। जबकि, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कटाई में उपयोग होने वाले यंत्रो को सेनेटाइज करने पर जोर दिया गया है। कृषि विभाग के इस कदम से किसानों में उम्मीद की किरण जगी है।
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर घर-घर जले दिए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस